22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्क्सवादी चिंतक के रू प में याद किये जायेंगे स्व शर्मा

डॉ कामेश्वर शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सह सम्ृतिसभा तसवीर-श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते वक्तातसवीर-11(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). शहर के साक्षरता भवन में साक्षरता आंदोलन के संस्थापक सदस्य एवं जीडी कॉलेज में दर्शनशास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ कामेश्वर शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सह स्मृतिसभा का आयोजन लोक शिक्षा समिति के सचिव एसएन आजाद की […]

डॉ कामेश्वर शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सह सम्ृतिसभा तसवीर-श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते वक्तातसवीर-11(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). शहर के साक्षरता भवन में साक्षरता आंदोलन के संस्थापक सदस्य एवं जीडी कॉलेज में दर्शनशास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ कामेश्वर शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सह स्मृतिसभा का आयोजन लोक शिक्षा समिति के सचिव एसएन आजाद की अध्यक्षता में किया गया. श्री आजाद ने कहा कि जिले को साक्षर, अंधविश्वासमुक्त रू ढि़यों को तोड़ने का जो महत्वपूर्ण अभियान बेगूसराय साक्षरता आंदोलन के नाम से संचालन आज भी हो रहा है. उसके कामेश्वर शर्मा महत्वपूर्ण नेतृत्वकर्ता थे. उन्होंने कहा कि वे साक्षरता आंदोलन के कोषाध्यक्ष रहते हुए जिस वित्तीय अनुशासन का पालन करवाये, उसी का नतीजा है कि साक्षरता आंदोलन बेगूसराय में राष्ट्रीय ख्याति अर्जित कर पाया. जलेस के अध्यक्ष भगवान प्रसाद सिन्हा ने कहा कि बेगूसराय में मार्क्सवादी चिंतक के रू प में स्व शर्मा हमेशा याद किये जाते रहेंगे. साक्षरताकर्मी एस मनोज ने कहा कि कामेश्वर शर्मा की किताब श्राद्ध का पाखंड वैज्ञानिक चिंतन का एक महत्वपूर्ण संदर्भ ग्रंथ है. इसे अधिक-से-अधिक प्रचारित व प्रसारित किये जाने की जरू रत है. मौके पर संजीव फिरोज, दीनानाथ सुमित्र, राजेश कुमार, चंद्रभूषण सिंह, मुचमुंद कुमार, सीताराम, श्रीकृष्ण सिंह, विजय कुमार शर्मा, राधा कुमारी, रुक्मिणी कुमारी, दयामणि समेत अन्य लोगों ने अपने-अपने विचारों के माध्यम से स्व शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें