Advertisement
खुशी मनाने एवं आनंद का दिन है पास्का: बिशप
पास्का पर्व पर बिशप विंसेंट बरवा का संदेश सिमडेगा : पास्का पर्व खुशी मनाने एवं आनंद का दिन है. वर्ष के सभी दिनों में से आज का दिन यीशु ख्रीस्त के पुनरुत्थान का दिन है. सिमडेगा धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप बरवा ने पास्का पर्व पर अपने संदेश में कही है. उन्होंने कहा है कि प्रभु […]
पास्का पर्व पर बिशप विंसेंट बरवा का संदेश
सिमडेगा : पास्का पर्व खुशी मनाने एवं आनंद का दिन है. वर्ष के सभी दिनों में से आज का दिन यीशु ख्रीस्त के पुनरुत्थान का दिन है. सिमडेगा धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप बरवा ने पास्का पर्व पर अपने संदेश में कही है. उन्होंने कहा है कि प्रभु यीशु का जी उठना सभी प्रकार के भय को नष्ट कर देता है. यह हमारे विश्वास का सुदृढ़ आधार है.
संत पौलुस कहते हैं यदि हमारे यीशु नहीं जी उठे तो हमारा विश्वास व्यर्थ है. आज से दो हजार साल पूर्व सहस्नें, शहीदों, संतों एवं यीशु के मित्रों ने साक्षी दी है कि यीशु जी उठते हैं. हम भी इसी संदेश के साथ भेजे गये हैं.प्रभु का जी उठना सुसमाचार का प्रारंभ है. बिशप बरवा ने कहा कि हम सभी प्रभु यीशु के पुनरुत्थान की घोषणा को स्वीकार करने के लिये स्वयं इस घटना के साक्षी बनने के लिये निमंत्रित हैं. हमारा जीवन दूसरों के जीवन में आशा लाये. आज हम सबों के लिये यीशु जीवित उपस्थित हैं.
उन्होंने प्रतिज्ञा की है कि मैं सदा तुम्हारे साथ रहुंगा. प्रिय से प्रियमत यादगार धूमिल हो जाती है किंतु प्रभु के पुनरुत्थान की घटना कभी धूमिल नहीं होगी, क्योंकि उसने हमें बहुत प्यार किया है. यीशु हमारे वाद-विवाद का विषय नहीं हैं. वह एक जीवित व्यक्ति हैं, जिससे हमारी मुलाकात होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement