13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम

लातेहार : लातेहार जिला स्थापना की 15 वीं वर्षगांठ पर शहर में कई कार्यक्रम हुए. इसके अलावे जिले के सभी प्रखंडों में चिति एक पंचायत में विकास मेला का आयोजन किया गया. शहर में कार्यक्रम का प्रारंभ प्रात: नौ बजे कारगिल पार्क स्थित सैनिक की प्रतिमा पर उपायुक्त राय महिमापत रे द्वारा माल्यार्पण कर किया […]

लातेहार : लातेहार जिला स्थापना की 15 वीं वर्षगांठ पर शहर में कई कार्यक्रम हुए. इसके अलावे जिले के सभी प्रखंडों में चिति एक पंचायत में विकास मेला का आयोजन किया गया. शहर में कार्यक्रम का प्रारंभ प्रात: नौ बजे कारगिल पार्क स्थित सैनिक की प्रतिमा पर उपायुक्त राय महिमापत रे द्वारा माल्यार्पण कर किया गया.
मौके पर उप विकास आयुक्त शकील जब्बार, निदेशक आइटीडीए सत्येंद्र तिवारी, निदेशक डीआरडीए संजय कुमार भगत के अलावा नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा, जिला योजना पदाधिकारी एनके झा, जिला कल्याण पदाधिकारी एके मिश्र, कार्यपालक पदाधिकारी ब्रजनंदन राम, प्रमोद प्रसाद सिंह, असीम कुमार बाग, वार्ड पार्षद संतोष रंजन, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, सुदामा प्रसाद गुप्ता, विनोद कुमार महलका, जय कुमार सिंह, अमलेश सिंह, पंकज कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
छात्रों ने चहारदीवारी पर पेंटिंग बनायी : जिला स्थापना दिवस पर रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा शहर में चहारदीवारी पर पेंटिंग प्रतियोगिता शुरू की गयी है. उपायुक्त ने भी वन विभाग प्रमंडल की चहारदीवारी के पास पेंटिंग बनायी. उनकी पत्नी भी शामिल थीं. उपायुक्त ने पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया. कहा कि पेंटिंग अभिव्यक्ति का एक माध्यम है. मौके पर रेडक्रॉस के चेयरमैन सुशील कुमार अग्रवाल व विकास कांत पाठक समेत कई सदस्य उपस्थित थे. पेंटिंग में सरस्वती विद्या मंदिर, जवाहर नवोदय विद्यालय, बीएस डीएवी, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय व केंद्रीय विद्यालय समेत अन्य कई विद्यालयों के छात्र-छात्रओं ने भाग लिया.
गुरुकुल के बच्चों से मिले उपायुक्त: उपायुक्त समेत रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने गुरुकुल के बच्चों के साथ समय बिताया. उपायुक्त एवं उनकी पत्नी ने बच्चों के साथ बातचीत की. उनके बीच पुस्तक का वितरण किया. गुरुकुल के संचालन में हर संभव मदद करने की बात कही.
विधायक ने किया रिक्शा का वितरण : जिला स्थापना दिवस पर नगर पंचायत द्वारा रिक्शा का वितरण किया गया. विधायक प्रकाश राम ने 42 रिक्शा चालकों के बीच रिक्शा का वितरण किया. नगर पंचायत द्वारा 90 प्रतिशत अनुदान पर उक्त रिक्शा दिया गया है. नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल ने रिक्शा चालकों को आर्थिक उन्नति करने एवं नशा से दूर रहने की सलाह दी. विधायक ने नगर पंचायत अध्यक्ष व समाजसेवी असीम कुमार बाग को बिठा कर रिक्शा भी चलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें