11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिद्धौर में पैक्स चुनाव आज, तैयारी पूरी

गिद्घौर: प्रखंड के तीन पैक्सों में होने वाले चुनाव को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. बतातें चलें कि प्रखंड के सेवा, कोल्हुआ, पूर्वी गुगुलडीह पैक्स सीटों पर आज चुनाव होना है. उक्त सीटों पर अध्यक्ष पद के लिए सेवा पैक्स से दस, पूर्वी गुगुलडीह से दो, कोल्हुआ से तीन प्रत्याशी चुनावी […]

गिद्घौर: प्रखंड के तीन पैक्सों में होने वाले चुनाव को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. बतातें चलें कि प्रखंड के सेवा, कोल्हुआ, पूर्वी गुगुलडीह पैक्स सीटों पर आज चुनाव होना है. उक्त सीटों पर अध्यक्ष पद के लिए सेवा पैक्स से दस, पूर्वी गुगुलडीह से दो, कोल्हुआ से तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपने किस्मत अजमाने के लिये खड़े है. वहीं सदस्य पद के लिये सेवा पैक्स से 01, पूर्वी गुगुलडीह से दो व कोल्हुआ से एक सदस्य पद का चुनाव लड़ रहे है.

उक्त सीटों पर चुनाव संपन्न कराने के लिये कुल पांच मतदान केंद्र बनाये गये हैं जो अति संवदेनशील है. होने वाले इस पैक्स चुनाव में मतदान केन्द्रों पर चुनाव को विधिवत रूप से संपन्न कराने के लिये विभिन्न पैक्स सीटों पर तीन स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. वहीं एक-एक जोनल मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी है. इन सभी मतदान केन्द्रों पर चुनाव के दौरान प्रशासनिक स्तर से निगरानी रखने के लिये एक सब इंस्पेक्टर व चार-चार पुलिस बल तैनात रहेंगे.

यहां यह बताते चलें कि इन तीन सीटों पर पैक्स चुनाव लड़ रहे कुल पंद्रह अध्यक्ष पद के प्रत्याशी व चार सदस्य पद के प्रत्याशियों के लिये कुल 2637 पैक्स मतदाता होने वाले इस चुनाव में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. वहीं किसी भी प्रकार की चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत सभी प्रत्याशी प्रखंड मुख्यालय में बनाये गये कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन 9431818589 पर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी से कर सकते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें