13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी विवाद में दो खेमे में बंटे नक्सली संगठन के सदस्य

जमुई: जिले में एक ओर जहां लगातार बढ़ रही पुलिसिया कार्रवाई से नक्सली संगठन बैकफुट पर है, वहीं पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र के कार्यरत नक्सली संगठन के सदस्य अलग-अलग खेमे में हो गये हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ माह पूर्व ही नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी लेारा सेंट्रल कमेटी के नेता […]

जमुई: जिले में एक ओर जहां लगातार बढ़ रही पुलिसिया कार्रवाई से नक्सली संगठन बैकफुट पर है, वहीं पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र के कार्यरत नक्सली संगठन के सदस्य अलग-अलग खेमे में हो गये हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ माह पूर्व ही नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी लेारा सेंट्रल कमेटी के नेता चिराग दा को जमुई से हटा कर उसे संथाल परगना का प्रमुख बना दिया गया था. लेकिन चिराग दा ने अब तक संथाल परगना की कमान नहीं संभाली है.

इसे लेकर पूर्वी बिहार-पूर्वोत्तर झारखंड कमेटी के कमांडर सिद्धू कोड़ा आदि ने सेंट्रल कमेटी को इस बात की लिखित शिकायत की है. सूत्र यह भी बताते हैं कि चिराग की कार्यशैली से भी नक्सलियों में विवाद पैदा हो रहा था और इसी बात को लेकर सिद्धू कोड़ा की टीम ने उसके नेतृत्व में काम करने से इनकार कर दिया था. शीर्ष कमेटी के सदस्य प्रवेश दा व प्रवक्ता अविनाश से भी इसकी शिकायत की गयी थी.

चिराग दा के खेमे से पुन: अलग हुआ सूरज उर्फ लखन दा

जमुई जिला में लगातार आतंक मचा रहे सूरज उर्फ लखन दा भी चिराग के टीम से ही अलग हुआ है. सूत्रों कि मानें तो चिराग दा के द्वारा किये जा रहे कुछ कारनामों को देख कर लखन दा ने इसका विरोध किया था. लेकिन लखन दा की बातों को अनसुना करने पर उसने टीम से अलग होने का निर्णय लिया. लखन दा ने हाल में कुछ बाहरी लोगों को भी अपने संगठन में जोड़ा है और अब वह बहुत जल्द सिद्धू कोड़ा की टीम में शामिल होकर पार्टी की गतिविधि को आगे बढ़ाना चाह रहा है. वहीं इन दिनों चिराग दा के खेमे में पिंटू राणा है. शीर्ष नेता प्रवेश दा की शह पर सिद्धू कोड़ा और लखन दा की टीम जिला में सक्रिय हो पार्टी के कारनामों को अंजाम दे रही है.

दो नक्सली गिरफ्तार
इंटरसीटी एक्सप्रेस ट्रेन पर हमला करने में संलिप्त रहे दो नक्सली नावाडीह (लक्ष्मीपुर, जमुई) निवासी संजय कोड़ा व गोपालपुर कोड़ासी गोबरदाहा (चानन, लखीसराय ) निवासी बोढ़न कोड़ा को पुलिस ने लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के अधबरिया के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी इन दोनों की गतिविधि लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में है. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान ) डीएन पांडेय, लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष विवेक भारती, सीआरपीएफ 131 बटालियन, एसटीएफ कोबरा बटालियन, पुलिस अवर निरीक्षक मनोज झा, बैकुंठ पासवान व अन्य जवानों के साथ छापामारी टीम का गठन कर छापेमारी की. उक्त बातों की जानकारी एसपी जयंतकांत ने प्रेस वार्ता के दौरान दी.

स्वीकार की संलिप्तता : उन्होंने बताया कि इन लोगों से पूछताछ के दौरान आये तथ्यों के आधार पर बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत अभयनाथ पहाड़ी की खोह से पांच जोड़ा वरदी, अपर व लोअर, इंक लेट, पिट्ठू, टोपी, प्लास्टिक तिरपाल व रस्सी, पांच कारतूस, दवाई व पांच पैकेट नक्सली परचा बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि 13 जून 2013 को कुंदर हॉल्ट के समीप धनबाद इंटरसिटी को रोक कर हमला करने तथा फायरिंग करने से एक पुलिस अवर निरीक्षक शहीद हो गये थे. लखीसराय के प्रह्लाद यादव से लेवी के लिए तीन मजदूरों का अपहरण कर एक करोड़ लेवी की मांग करने के अलावे कई अन्य आपराधिक घटनाओं में इन दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. गिरफ्तार दोनों से इन घटनाओं में नक्सली अरबिंद यादव, बालेश्वर कोड़ा व अजरुन कोड़ा आदि के शामिल होने की बात भी सामने आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें