Advertisement
जांच एजेंसियों की नजर नालंदा पर
बिहारशरीफ : पटना के बहादुरपुर बम ब्लास्ट की कड़ियां पूरी तरह नालंदा से जुड़ गयी है.कुंदन व अभिषेक की गिरफ्तारी के बाद नालंदा पुलिस भी खासा अलर्ट है. दोनों गिरफ्तारियां नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शुमार हिलसा अनुमंडल से हुई है.गिरफ्तारी के बाद नालंदा पुलिस की एक टीम क्षेत्र के कई स्थानों पर सघन छापेमारी कर […]
बिहारशरीफ : पटना के बहादुरपुर बम ब्लास्ट की कड़ियां पूरी तरह नालंदा से जुड़ गयी है.कुंदन व अभिषेक की गिरफ्तारी के बाद नालंदा पुलिस भी खासा अलर्ट है. दोनों गिरफ्तारियां नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शुमार हिलसा अनुमंडल से हुई है.गिरफ्तारी के बाद नालंदा पुलिस की एक टीम क्षेत्र के कई स्थानों पर सघन छापेमारी कर ही है.
पुलिस द्वारा कुंदन व अभिषेक के लोकल कनेक्शन को भी खंगाला जा रहा है.एसटीएफ (अभियान) विभाष ने बताया कि पुलिस इस मामले में उनकी पहचान करने में जुटी है,जो इन दोनों के काफी करीबी रहे हैं.चूंकि दोनों के तार झारखंड से जुड़े होने की बात सामने आयी है,इसलिए इस मामले में नालंदा पुलिस झारखंड पुलिस की भी मदद ले रही है.इधर पूरे मामले की जांच में जुटी पटना पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती है.
कैसे कुंदन की दोस्ती अभिषेक से हुई
कुंदन पटना के बहादुरपुर स्थित हाउसिंग कॉलोनी के फ्लैट में रहता था.अभिषेक का उसके फ्लैट में आना जाना था.
अभिषेक व कुंदन एकंगरसराय के ही थे.पटना पुलिस के अनुसार कुंदन से पूछताछ के दौरान उसने ही अभिषेक के संबंध में विशेष जानकारियां उपलब्ध करायी थी.पटना पुलिस की माने तो अभिषेक इस पूरे मामले में लाइनर का काम कर रहा था.
अभिषेक की गिरफ्तारी के बाद गांव वाले चकित शनिवार को अभिषेक की गिरफ्तारी के बाद उसे गांव वाले चकित हैं.किसी को भी यह विश्वास ही नहीं हो रहा है कि अभिषेक इस तरह की हरकत में शामिल हो सकता है.एक ग्रामीण ने बताया कि अभिषेक पढ़ाई को लेकर शुरू से सजग रहा है.लोग मानने को तैयार ही नहीं हैं कि अभिषेक के रिश्ते किसी उग्रवादी संगठन से हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement