पहले से टिकट कराये यात्रियों की जब ट्रेन छूट गयी, तो वे हंगामा पर उतर आये. नाराज यात्रियों ने प्लेटफॉर्म नंबर एक पर विरोध-प्रदर्शन किया. जानकारी पर आरपीएफ व जीआरपी के जवान पहुंचे वहंगामा शांत कराने का प्रयास किया. ट्रेन छूट जाने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई. उन्हें जहां दिन भर प्लेटफॉर्म पर बैठ कर गुजारना पड़ा, वहीं उन्हें जनरल बॉगी में सफर करना पड़ा.
Advertisement
टिकट कन्फर्म, पर गये जनरल बॉगी में
पटना: पैसेंजर ट्रेन की देरी से अगर कोई एक्सप्रेस ट्रेन छूट जाये, तो गुस्सा आना लाजिमी है. यही हुआ राजेंद्र नगर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के यात्रियों के साथ. मालदा से पटना आनेवाली इंटरसिटी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 5.30 के बदले दोपहर 12.30 बजे पटना जंकशन आयी. इस ट्रेन में करीब 45 से अधिक यात्री […]
पटना: पैसेंजर ट्रेन की देरी से अगर कोई एक्सप्रेस ट्रेन छूट जाये, तो गुस्सा आना लाजिमी है. यही हुआ राजेंद्र नगर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के यात्रियों के साथ. मालदा से पटना आनेवाली इंटरसिटी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 5.30 के बदले दोपहर 12.30 बजे पटना जंकशन आयी. इस ट्रेन में करीब 45 से अधिक यात्री ऐसे थे, जिनको राजेंद्र नगर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (12142) से कल्याण स्टेशन जाना था.
क्यों लेट आयी इंटरसिटी ट्रेन्र
मालदा से पटना आनेवाली इंटरसिटी ट्रेन अपने निर्धारित समय से सात घंटे देरी से प्लेटफॉर्म नंबर सात पर पहुंची. ट्रेन से आये यात्रियों ने आरोप लगाया कि इंटरसिटी ट्रेन को कई छोटे-बड़े स्टेशनों पर खड़ी करा कर मेन लाइन से एक्सप्रेस ट्रेन को पास कराया जा रहा था. यही वजह है कि सुबह की ट्रेन दोपहर साढ़े 12.30 जंकशन पहुंची. नतीजा राजेंद्र नगर एलटीटी एक्सप्रेस से जाने वाली यात्रियों की ट्रेन छूट गयी.
डिप्टी एसएस का किया घेराव
राजेंद्र नगर एलटीटी एक्सप्रेस में पहले से टिकट कराये यात्री अलाउद्दीन, बाबर अली, मोहम्मद शौकत अली आदि स्टेशन मैनेजर चेंबर में गये, तो वहां कोई मदद नहीं मिली. इससे यात्री और अधिक नाराज हो गये और डिप्टी एसएस कार्यालय का घेराव किया. कार्यालय में बैठे डिप्टी एसएस अभय श्रीवास्तव को यात्रियों ने घेर लिया और विकल्प के रूप में ट्रेन खुलवाने की मांग करने लगे. आक्रोशित यात्रियों को देख डिप्टी एसएस ने मुंबई जानेवाली पटना-कुर्ला एक्सप्रेस में बैठने का आश्वासन दिया, तब जाकर यात्री शांत हुए. यात्रियों ने बताया कि सभी लोगों की टिकटें कन्फर्म थीं. लेकिन विकल्प के रूप में मिली पटना-कुर्ला एक्सप्रेस की टिकटें जनरल बॉगी की थी. यात्रियों को दूसरी गाड़ी के लिए देर शाम तक इंतजार करना पड़ा और कन्फर्म टिकट होने के बावजूद भी जेनरल बॉगी में जाना पड़ा.
जेइइ मेन की हुई परीक्षा, ट्रेनों में भीड
देश के आइआइटीज व एनआइटी के बीटेक पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए होनेवाली प्रवेश परीक्षा जेइइ मेन 2015 की ऑफलाइन मोड की परीक्षा हुई. इसके लिए पटना शहर में कई जगहों पर सेंटर्स बनाये गये थे. परीक्षा देने के लिए पटना से सटे आरा, बक्सर, मोकामा, बिहटा, झाझा आदि क्षेत्रों से छात्र ट्रेन के माध्यम से पटना पहुंचे. खास कर सुबह आठ बजे से पहले आने वाली पंजाब मेल, फरक्का एक्सप्रेस, विभूति एक्सप्रेस, डाउन दिल्ली राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में छात्रों का कब्जा दिखा. जगह नहीं मिलने से कई छात्र स्लीपर व एसी कोच से पटना पहुंचे. हालांकि जंकशन पर कोई बवाल नहीं हो इसको देखते हुए रेल पुलिस ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया था, पर छात्रों की संख्या इतनी अधिक थी कि ट्रेनों में भीड़ अच्छी खासी भीड़ दिखने को मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement