पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटर के मूल्यांकन का बहिष्कार शनिवार को अलग-अलग संगठनों ने किया. इस वजह से कई परीक्षा केंद्रों पर इंटर का मूल्यांकन कार्य नहीं हो पाया. बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ की ओर से मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया गया. इसको देखते हुए आरके द्वारिका कॉलेज, पटना में मूल्यांकन कार्य नहीं हो पाया. आंदोलन की अध्यक्षता संघ के पूर्व महासचिव डॉ जीके प्रभात, कार्यकारी सदस्य प्रो नरेंद्र कुमार यादव, प्रो चंद्रशेखर प्रसाद ने किया. वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा की ओर से कॉलेज ऑफ कॉमर्स मूल्यांकन केंद्र पर बहिष्कार हुआ. मोरचा ने अपनी मांगों को लेकर सरकार को 15 अप्रैल तक का समय दिया है. मौके पर मोरचा के डॉ महेंद्र सिंह, डॉ नवल किशोर सिंह, डॉ जर्नादन सिंंह आदि शामिल थे. वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा की ओर से बीडी कॉलेज में भी मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया गया. इसमें शिक्षकों का साथ प्लस टू विद्यालय के भी शिक्षकों ने दिया. इंटर मूल्यांकन का एक दिन का बहिष्कार करने के बाद मोरचा के अध्यक्ष प्रो राम विनेश्वर सिंह ने बताया कि वेतन और सेवा सामंजन की मुख्य मांग नहीं मानी जायेगी, तो शिक्षाकर्मी 12 अप्रैल से आमरण अनशन करेंगे. इसके बाद 15 अप्रैल को विधान मंडल का घेराव किया जायेगा. इंटर का मूल्यांकन कार्य बाधित होता है, तो इसके लिए सरकार जिम्मेवार है.
BREAKING NEWS
कई केंद्रों पर इंटर के मूल्यांकन का बहिष्कार
पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटर के मूल्यांकन का बहिष्कार शनिवार को अलग-अलग संगठनों ने किया. इस वजह से कई परीक्षा केंद्रों पर इंटर का मूल्यांकन कार्य नहीं हो पाया. बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ की ओर से मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया गया. इसको देखते हुए आरके द्वारिका कॉलेज, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement