10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस ने किसानों को मुआवजा देने से ‘साफ इंकार’ पर साधा मोदी पर निशाना

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाए कि उन्होंने बर्बाद हुए फसल के लिए किसानों को पर्याप्त मुआवजा मुहैया कराने से ‘साफ इंकार’ कर दिया और यह सरकार के ‘किसान विरोधी पूर्वाग्रह’ की पुष्टि करता है. एआईसीसी संचार विभाग प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘भारत के […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाए कि उन्होंने बर्बाद हुए फसल के लिए किसानों को पर्याप्त मुआवजा मुहैया कराने से ‘साफ इंकार’ कर दिया और यह सरकार के ‘किसान विरोधी पूर्वाग्रह’ की पुष्टि करता है.

एआईसीसी संचार विभाग प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘भारत के किसानों की रोजी रोटी पर चौतरफा हमले से कांग्रेस के 10 साल के शासनकाल के बाद ना केवल कृषि पैदावार में गिरावट आएगी बल्कि भारत के कृषि क्षेत्र में हर जगह गूंज रहे ‘नरेंद्र मोदी – किसान विरोधी’ के नारे की भी पुष्टि हुयी है.’’

उन्होंने कहा कि बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि, आंधी तूफान की वजह से 14 राज्यों में 40,000 करोड रुपये की 170 लाख हेक्टेयर से ज्यादा की फसल को नुकसान हुआ है. सूरजेवाला ने कहा कि कल के कठोर भूमि अधिग्रहण अध्यादेश से एक बार फिर मोदी सरकार के किसान विरोधी पूर्वाग्रह की पुष्टि हुयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें