11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यू पुलिस लाइन में गृहरक्षकों ने लगाये सरकार विरोधी नारे

फोटो संख्या : 8फोटो कैप्सन : विरोध प्रकट करते गृहरक्षक प्रतिनिधि , मुंगेरबिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक शाखा मुंगेर के बैनर तले गृहरक्षक शनिवार को न्यू पुलिस लाइन में एकत्रित हुए और सरकार विरोधी नारे लगाये. कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष दिवाकर कुमार ने किया. विदित हो कि पिछले तीन दिनों से मांगों के […]

फोटो संख्या : 8फोटो कैप्सन : विरोध प्रकट करते गृहरक्षक प्रतिनिधि , मुंगेरबिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक शाखा मुंगेर के बैनर तले गृहरक्षक शनिवार को न्यू पुलिस लाइन में एकत्रित हुए और सरकार विरोधी नारे लगाये. कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष दिवाकर कुमार ने किया. विदित हो कि पिछले तीन दिनों से मांगों के समर्थन में गृहरक्षक काला बिल्ला लगा कर आंदोलन कर रहे थे. गृहरक्षक जिन मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं उसमें गृहरक्षा वाहिनी अधिनियम 1947 में संशोधन कर गृहरक्षकों को जीने का अधिकार एवं समान काम के समान वेतन, सुविधा देने, गृहरक्षकों को महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारी के तरह देने, बढ़ती महंगाई को देखते हुए दैनिक भत्ता 300 रुपया से बढ़ा कर 500 करने, गृहरक्षा वाहिनी के रिक्त पदों को भरने, सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 58 से बढ़ा कर 60 वर्ष करने की मांग शामिल है. साथ ही छत्तीसगढ़ एवं पश्चिम बंगाल में मिलने वाली सुविधा बिहार में भी लागू करने, गृहरक्षकों के आश्रितों को 10 लाख रुपये अनुदान देने की मांग शामिल है. अध्यक्ष दिवाकर कुमार ने कहा कि 6 अप्रैल तक गृहरक्षक काला बिल्ला लगा कर विरोध प्रदर्शन करेंगे. जबकि 8 अप्रैल को विशाल जुलूस निकाला जायेगा और समाहरणालय का घेराव करेंगी. मौके पर उपाध्यक्ष सुनील कुमार, उप सचिव दशरथ यादव, कमल किशोर सिंह, अंबिका यादव, रंजीत कुमार, अनिल कुमार, गोविंद प्रसाद सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें