पश्चिम बंगाल के वीरभूम डीएम ने सकारात्मक कार्रवाई का दिया आश्वासन संवाददाता, दुमकाआने वाली गर्मी में संभावित पानी की समस्या को देखते हुए नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ मसानजोर पहुंची और वहां घटते जलस्तर की जानकारी ली. श्रीमती रक्षित ने वीरभूम के डीएम पी मोहन गांधी को दूूरभाष पर सारी स्थिति से अवगत करवाया तथा यथाशीघ्र कारगर उपाय करने का अनुरोध किया. श्रीमती रक्षित ने बताया कि वीरभूम डीएम ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है एवं कहा है कि जलस्तर कम ना हो साथ और दुमका को पानी की कमी ना हो, इसे लेकर आवश्यक पहल होगी. इससे पूर्व कल दुमका डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने भी श्री गांधी से बात की थी.इधर श्रीमती रक्षित ने विभाग के अधिकारी एवं संवेदक को निर्देश दिया कि पोकलेन लगा कर ट्रेचिंग को और गहरा तथा लंबा किया जाय ताकि जाली फिर से बंद ना हो. इस निरीक्षण के दौरान पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता प्रशांत हांसदा, शिल्पी कंस्ट्रक्शन के विमलेश कुमार आदि मौजूद थे.——————————फोटो4-दुमका-मसानजोर——————————-डैम में घटते जलस्तर की जानकारी लेने पहुंची अमिता रक्षित.——————————-
BREAKING NEWS
मसानजोर डैम पहुंचीं चेयरपर्सन अमिता रक्षित
पश्चिम बंगाल के वीरभूम डीएम ने सकारात्मक कार्रवाई का दिया आश्वासन संवाददाता, दुमकाआने वाली गर्मी में संभावित पानी की समस्या को देखते हुए नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ मसानजोर पहुंची और वहां घटते जलस्तर की जानकारी ली. श्रीमती रक्षित ने वीरभूम के डीएम पी मोहन गांधी को दूूरभाष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement