7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सऊदी अरब में यातना झेल रहे गोपालगंज के तीन युवक

परिजनों ने डीएम से की पहल करने की अपीलकंपनी में बंधक बना कर रखे गये हैं युवकपिछले चार दिनों से नहीं मिला है खाना-पानी संवाददाता. गोपालगंजसऊदी अरब के दमाम में नौकरी की तलाश में पहुंचे जिले के तीन युवक बंधक बने हुए हैं. युवकों को यातना का सामना करना पड़ रहा. युवकों को पिछले चार […]

परिजनों ने डीएम से की पहल करने की अपीलकंपनी में बंधक बना कर रखे गये हैं युवकपिछले चार दिनों से नहीं मिला है खाना-पानी संवाददाता. गोपालगंजसऊदी अरब के दमाम में नौकरी की तलाश में पहुंचे जिले के तीन युवक बंधक बने हुए हैं. युवकों को यातना का सामना करना पड़ रहा. युवकों को पिछले चार दिनों से खाना-पीना नहीं मिला है. परिजनों ने डीएम से पहल की अपील की है. डीएम कृष्ण मोहन ने तत्काल गृह सचिव, श्रम संसाधन विभाग तथा विदेश विभाग को पत्र लिख कर हस्तक्षेप करने की अनुशंसा की है. जानकारी के अनुसार, उचकागांव थाना क्षेत्र के बृदांवन गांव के गणेश राम, गोपालपुर थाने के मिश्राइनचक गांव के राज महम्मद, कुचायकोट थाने के फुलवरिया के इमरान आलम 2013 में सऊदी अरब के दमाम में दो साल के लिए नौकरी करने गये थे. अपना टर्म पूरा करने के बाद जब कंपनी से पासपोर्ट की मांग की तो कंपनी वालों ने इनकी पासपोर्ट को जब्त कर लिया तथा पैसा देने से भी इनकार कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें