21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र समागम ने किया तीन घंटे तक सड़क जाम

शिक्षकों के अवैध कब्जे से छात्रावास को मुक्त कराने की मांग बहेड़ी . बाजार के शांति नायक हाई स्कूल के छात्रावास को शिक्षकों के अवैध कब्जे से मुक्त कराने को लेकर छात्र समागम ने शनिवार की सुबह नौ बजे महावीर चौक को जाम कर दिया. इसको लेकर इस चौक से दरभंगा, समस्तीपुर, रोसरा, सिंघिया, बिरौल […]

शिक्षकों के अवैध कब्जे से छात्रावास को मुक्त कराने की मांग बहेड़ी . बाजार के शांति नायक हाई स्कूल के छात्रावास को शिक्षकों के अवैध कब्जे से मुक्त कराने को लेकर छात्र समागम ने शनिवार की सुबह नौ बजे महावीर चौक को जाम कर दिया. इसको लेकर इस चौक से दरभंगा, समस्तीपुर, रोसरा, सिंघिया, बिरौल एवं बेनीपुर की ओर जाने वाली सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इसकी सूचना मिलने पर बीडीओ मृत्युंजय कुमार एवं थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद के नेतृत्व में पहुंची पुलिस बल को यातायात बहाल कराने में तीन घंटे से अधिक लग गये. समागम के जिला उपाध्यक्ष भोला कुमार ने एक अप्रैल को बीडीओ को ज्ञापन देकर छात्रावास को शिक्षकों के अवैध कब्जे से मुक्त कराने एवं उसमें बिजली, पानी एवं शौचालय की व्यवस्था तीन अप्रैल तक नहीं होने पर चार अप्रैल को सड़क जाम एवं प्रदर्शन की चेतावनी दी थी. मांगे नहीं पूरी होने पर समागम के छात्रों ने आज सड़क जाम कर दिया. जाम छुड़ाने पहुंची प्रशासन ने स्कूल के एचएम को तलब किया. एचएम ने दो दिनों के भीतर शिक्षकों छात्रावास से निकाल बाहर करने एवं उसमें बिजली एवं शौचालय की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया. तब जा कर सड़क पर यातायात बहाल कराया गया.वार्ता में समागम के अविनाश कुमार, रामशंकर सिंह, मुन्ना कुमार, सरोज कुमार आदि ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें