मुंबई: कंधे में चोट को लेकर सर्जरी कराने वाले अभिनेता रणवीर सिंह ने ऑपरेशन थियेटर से अपने अनुभव को ट्विटर पर साझा किया. रणवीर (29) ने सेल्फी लेकर ट्विटर पर तस्वीर अपलोड की और लिखा, ‘आपरेशन थियेटर से लाइव ट्वीट’. इसके बाद उन्होंने कई ट्वीट किए. रणवीर को संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ की शूटिंग के दौरान चोट लग गई थी.
Live tweet from the operation theatre !! pic.twitter.com/jVud7qKFOL
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) April 4, 2015