निर्मली. मरौना प्रखंड मुख्यालय परिसर में लोहिया विचार मंच की ओर से पंचायत प्रतिनिधियों को संवैधानिक अधिकार दिलाने की मांग को लेकर शनिवार को पंचायत प्रतिनिधियों ने धरना दिया. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख विद्या देवी ने की. उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण ही जनप्रतिनिधियों को संवैधानिक अधिकार से वंचित होना पड़ रहा है. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपने अधिकार के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया. मंच के प्रमंडलीय अध्यक्ष दुखी लाल यादव ने कहा कि ग्रामसभा को संवैधानिक अधिकार के साथ-साथ लोक निधि खर्च करने का अधिकार मिलना चाहिए. विधायक फंड की राशि खर्च करने एवं सांसद तथा विधायक की तरह सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए. उन्होंने जिला परिषद अध्यक्ष को राज्य मंत्री का दर्जा के साथ-साथ सभी जनकल्याणकारी विकास योजनाओं की जानकारी वार्ड सदस्य को भी देने की मांग की. धरना के बाद 12 सूत्री ज्ञापन बीडीओ को सौंपा गया. इसमें ग्राम कचहरी के अधिकार संचालन के लिए कंटीजेंसी, दैनिक भत्ता व पूर्व पंचायत प्रतिनिधि को विशेष सुविधा, मृत जनप्रतिनिधि के आश्रितों को 25 लाख रुपये मुआवजा, पुलिस द्वारा ग्राम कचहरी के अधिकार में दखल पर रोक लगाने की मांग शामिल है. मौके पर मंगनी लाल यादव, ओम प्रकाश मंडल, जय प्रकाश यादव, धनपैत यादव, सुनील यादव, रामलखन मंडल, सीता देवी, वैद्यनाथ यादव आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
जिला परिषद अध्यक्ष को मिले राज्य मंत्री का दर्जा: लोहिया विचार मंच
निर्मली. मरौना प्रखंड मुख्यालय परिसर में लोहिया विचार मंच की ओर से पंचायत प्रतिनिधियों को संवैधानिक अधिकार दिलाने की मांग को लेकर शनिवार को पंचायत प्रतिनिधियों ने धरना दिया. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख विद्या देवी ने की. उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण ही जनप्रतिनिधियों को संवैधानिक अधिकार से वंचित होना पड़ रहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement