सम्मेलन से बचे समय में करेंगे पॉलिटिकल काम संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार की दोपहर दिल्ली चले गये. रविवार को वे सभी मुख्यमंत्रियों और सभी राज्यों के मुख्य न्यायाधीशों के साथ होनेवाली बैठक में शिरकत करेंगे. दिल्ली जाने से पहले पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सम्मेलन में सुप्रीम कोर्ट, सभी हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश समेत सभी राज्यों के मुख्यमंत्री रहेंगे. इस सम्मेलन के बचे समय पर जो भी उनका पॉलिटिकल काम होगा, उसे करेंगे. उन्होंने बताया कि सम्मेलन की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री द्वारा रात्रि भोज का आयोजन किया जाता है. इसमें सम्मेलन में शामिल होनेवाले सभी मुख्यमंत्री व मुख्य न्यायाधीश शामिल होते हैं. यह परंपरा रही है. इससे पहले भी उन्होंने ऐसे सम्मेलन व रात्रि भोज में शिरकत किया है. रात्रि भोज में शामिल होने व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वे सम्मेलन में भाग ले जा रहे हैं, तो उससे जुड़े सभी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. डिनर में भी जरूर शिरकत करेंगे.
मुख्यमंत्री गये दिल्ली, सीएम-सीजे की बैठक में होंगे शामिल
सम्मेलन से बचे समय में करेंगे पॉलिटिकल काम संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार की दोपहर दिल्ली चले गये. रविवार को वे सभी मुख्यमंत्रियों और सभी राज्यों के मुख्य न्यायाधीशों के साथ होनेवाली बैठक में शिरकत करेंगे. दिल्ली जाने से पहले पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सम्मेलन में सुप्रीम कोर्ट, सभी हाइकोर्ट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement