17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तंबाकू उत्पादों के पैरोकार सांसदों को मोदी ने दी नसीहत, उत्पादों के विज्ञापन भी होंगे 60 प्रतिशत बडे

नयी दिल्ली/बेंगलुरु : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को निर्देश दिया है कि वे यह सुनिश्चिम करें कि तंबाकू उत्पादों पर 60 प्रतिशत से अधिक चेतावनी छापी जाये. वर्तमान में यह 40 प्रतिशत स्थान पर छापी जाती है. पीएम के निर्देशानुसार, इस संबंध में उत्पादों पर प्रकाशित होने वाली वैधानिक चेतावनी अब […]

नयी दिल्ली/बेंगलुरु : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को निर्देश दिया है कि वे यह सुनिश्चिम करें कि तंबाकू उत्पादों पर 60 प्रतिशत से अधिक चेतावनी छापी जाये. वर्तमान में यह 40 प्रतिशत स्थान पर छापी जाती है. पीएम के निर्देशानुसार, इस संबंध में उत्पादों पर प्रकाशित होने वाली वैधानिक चेतावनी अब अधिक व्यापक होगी.
उधर, पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अंबुमणि रामदॉस ने इस मुद्दे पर भाजपा के कुछ सांसदों द्वारा लगातार की जा रही विवादित टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा है कि ऐसी वैधानिक चेतावनी 80 प्रतिशत तक छापी जानी चाहिए. रामदॉस ने यह भी कहा कि जब वे मंत्री थे, उन्हें इस संबंध में नियम बनाने में 120 सांसदों के विरोध का सामना करना पडा था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुद्दे पर भाजपा सांसदों द्वारा की जा रही विवादित टिप्पणी के प्रति उन्हें चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें संसदीय समिति में रहते हुए अपने व्यापारिक हितों को नुकसान हो रहा है तो वे पद छोड सकते हैं, लेकिन समिति व पद पर रहते ऐसे बोल न बोलें. उल्लेखनीय है कि कुछ भाजपा सांसदों को तंबाकू उत्पादों का कारोबार है, जो किसी न किसी रूप में यह साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कि तंबाकू से कैंसर नहीं होता है.
इलहाबाद के भाजपा सांसद श्याम चरण गुप्ता का कहना है कि आखिर चैन स्मोकर को कैंसर क्यों नहीं होता है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में जो भी शोध हुए हैं वे विदेशों में हुए हैं. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि आलू, चावल व चीनी खाने से डायबिटीज होती है, तो क्या इसे खाना छोड दें. श्याम चरण का इलहाबाद में बीडी का कारोबार है. वहीं असम के तेजपुर से भाजपा सांसद राम प्रसाद शर्मा तंबाकू सेवन संबंधी संसदीय समिति के सदस्य हैं. उनकी भी दलील है कि तंबाकू से कैंसर होने का कोई पुख्ता प्रमाण तो नहीं है. वहीं, महाराष्ट्र के भाजपा सांसद ने भी इसी तरह का बयान दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें