भभुआ (कार्यालय) : भभुआ के दौराली गांव में एक बेटे ने बाप-बेटे के रिश्ते को शर्मसार कर दिया. यह घटना दरौली गांव के 85 वर्षीय देवनाथ राम व उनकी 80 वर्षीया पत्नी सनकलिया देवी के साथ हुई. उनके इकलौते बेटे रोगी राम ने गुरुवार को माता-पिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया.
दंपती बेटे द्वारा घर से निकाले जाने के बाद भभुआ पहुंचे और रात में पटेल कॉलेज के सामने गांव के ही एक व्यक्ति के मिल पर भूखे पेट दोनों ने रात गुजारी. सुबह होते ही देवनाथ अपनी पत्नी के साथ किसी तरह थाने पहुंच व न्याय की गुहार लगायी. वृद्ध दंपती ने थानेदार के सामने रोते हुए घरेलू विवाद का हवाला देकर बेटे द्वारा मारपीट कर घर से निकाले जाने की पूरी व्यथा सुनाई. दंपती की बातें सुन थानेदार ने तत्काल उनके गांव में पुलिस भेजा और बेटे को पकड़ कर लाने का आदेश दिया. वहीं गांव के कुछ लोगों को बुला कर सामाजिक पहल कर बेटे को समझाने व मां-बाप को साथ रखने का भी निर्देश दिया. थानेदार ने वृद्ध दंपती को पहले कुछ खाने के लिए पैसे दिये.
दोपहर तक बेटे व बहू थाने पहुंचे. थाने में पूरे मामले का समझौता कराया गया. इस पहल के बाद वृद्ध दंपती ने राहत की सांस ली. वृद्ध पिता देवनाथ ने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर आये दिन मारपीट व घर से निकाले जाने के बाद उसके पास थाने में शिकायत के सिवाय कोई विकल्प नहीं था.