Advertisement
छत का एक हिस्सा गिरा, नौ घायल
अवैध निर्माण : 72 नंबर बड़तल्ला स्ट्रीट में हुई घटना में जख्मी महिला की हालत गंभीर पिछले तीन दिनों से रात 12 बजे के बाद चल रहा था अवैध निर्माण का काम कोलकाता : बड़ाबाजार के पोस्ता इलाके में एक पांच मंजिली इमारत की छत में हो रहे अवैध निर्माण का एक हिस्सा गिरने से […]
अवैध निर्माण : 72 नंबर बड़तल्ला स्ट्रीट में हुई घटना में जख्मी महिला की हालत गंभीर
पिछले तीन दिनों से रात 12 बजे के बाद चल रहा था अवैध निर्माण का काम
कोलकाता : बड़ाबाजार के पोस्ता इलाके में एक पांच मंजिली इमारत की छत में हो रहे अवैध निर्माण का एक हिस्सा गिरने से नौ लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. घटना पोस्ता इलाके के 72 नंबर बड़तल्ला स्ट्रीट में सुबह 10.30 बजे के करीब घटी. जख्मी लोगों के नाम नब कुमार कोले, सुभाष यादव, अलोक घोष, दद्दन सिंह, किरण शर्मा, दीपंकर गोस्वामी, अमित दूबे, सोनू प्रजापति और ब्रह्मदेव शर्मा है.
इसमें किरन शर्मा नामक एक वयस्क महिला की हालत गंभीर बनी है, जबकि सुभाष यादव नामक किशोर का सिर फट गया. इन दोनों के साथ अन्य सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भरती किया गया. बाद में कुछ को मेडिकल कॉलेज अस्पताल व कुछ को सॉल्टलेक के गैर सरकारी अस्पताल में भरती किया गया.
इलाके के निवासी उत्तम सोनकर ने बताया कि यह इमारत पांच मंजिला है. सुबह 10.30 बजे के करीब अचानक जोरदार आवाज सुनकर वे वहां पहुंचे तो देखा इमारत के छत का एक हिस्सा पूरा टूट कर जमीन पर आ गिरा है. उस समय वहां से जितने भी लोग गुजर रहे थे, वे सभी इसकी चपेट में आ गये. इसे देख वहां कुछ समय के लिए भगदड़ की स्थिति हो गयी. सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया. बचाव कार्य में लगे प्रकाश सोनकर ने बताया कि शेष हिस्सा भी नीचे गिरने के डर से लोग आसपास के इमारतों के अंदर जाकर छिप गये. तत्काल पोस्ता थाने की पुलिस को इसकी खबर दी गयी. पुलिस ने निगम अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद निगम कर्मियों के साथ कोलकाता पुलिस के डीएमजी की टीम वहां पहुंचे.
इस घटना से गुस्साए लोगों का कहना है कि देर रात 12 बजे के बाद यहां रोजाना गत तीन दिनों से अवैध तरीके से निर्माण कार्य चल रहा था. पोस्ता थाने की पुलिस को इसकी खबर भी दी गयी, लेकिन वहां सिर्फ औपचारिकता पूरी करने के बाद राउंड लगाकर पुलिस वहां से चली गयी. लोगों का कहना है कि इलाके के पार्षद व पुलिस के बीच आपसी सांठ-गाठ के कारण ही इलाके में इस तरह से कई इमारतों में देर रात को धड़ल्ले से निर्माण कार्य चल रहा है. यहां के पार्षद हो या पोस्ता थाने की पुलिस, लोगों की सुरक्षा की यहां किसी को चिंता नहीं है.
मेरे पास कोई जानकारी नहीं : विजय ओझा
जानकारी पाकर स्थानीय पार्षद विजय ओझा घटनास्थल पर पहुंचे. वहां से अस्पताल जाकर घायलों की सुध ली. उनका कहना है कि इस इमारत में अवैध निर्माण किये जाने की उन्हें कोई जानकारी पहले नहीं थी. इमारत के वर्तमान मालिक ने उनसे छत रिपेयरिंग की इजाजत ली थी. रिपेयरिंग के इजाजत की कॉपी उन्होंने स्थानीय थाने के अलावा निगम मुख्यालय में भी भेजी थी. उन्हें अंधेरे में रख कर मकान रिपेयरिंग के नाम पर वहां अवैध निर्माण कर रहे थे.
जान कर भी अनजान बने रहे पार्षद : स्मिता
इलाके की विधायक स्मिता बख्शी घटना की खबर पाकर घटनास्थल पर पहुंची. वार्ड में इस तरह से अवैध निर्माण कार्य पर क्षोभ प्रकट करते हुए उन्होंने स्थानीय पार्षद विजय ओझा व पुलिस को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि इलाके में अवैध निर्माण हो रहा है और पार्षद व पुलिस को इसकी खबर तक नहीं, ऐसा सुनने में काफी अजीब लगता है. वार्ड पार्षद को अवैध निर्माण की खबर नहीं होने की बात को मान भी लिया जायतो यहां भी पार्षद की विफलता झलकती है. सब कुछ जानकर भी पार्षद अनजान बने रहने का दिखावा कर रहे हैं.
मालिक के खिलाफ एफआइआर दर्ज
पूरे मामले में पोस्ता थाने के अधिकारियों का कहना है कि मकान के मालिक के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया है. इस मकान के वर्तमान मालिक कौन है, इसकी फिलहाल उन्हें जानकारी नहीं है. जमीन के कागजात की जानकारी निगम से लेने के बाद वे वर्तमान मालिक के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement