Advertisement
गुड फ्राइडे : ईसाई समाज ने क्रूस यात्रा के साथ मनाया पर्व, सजाये गये शहर के तमाम चर्च
क्रूस यात्रा में पांच हजार से अधिक भक्त हुए शामिल पटना : प्रभु यीशु के बलिदान दिवस को गुड फ्राइडे के रूप में शुक्रवार को शहर के तमाम गिरिजाघरों में मनाया गया. कुर्जी रोड स्थित प्रेरितों की रानी गिरिजाघर को भव्य तरीके सजाया गया था. ईसाई समाज की ओर से शुक्रवार की सुबह कुर्जी मोड़ […]
क्रूस यात्रा में पांच हजार से अधिक भक्त हुए शामिल
पटना : प्रभु यीशु के बलिदान दिवस को गुड फ्राइडे के रूप में शुक्रवार को शहर के तमाम गिरिजाघरों में मनाया गया. कुर्जी रोड स्थित प्रेरितों की रानी गिरिजाघर को भव्य तरीके सजाया गया था. ईसाई समाज की ओर से शुक्रवार की सुबह कुर्जी मोड़ से लोयेला स्कूल तक क्रूस यात्रा निकाल कर इसकी शुरुआत की गयी. इसमें पांच हजार से अधिक भक्तों ने भाग लिया.
साढ़े तीन बजे गिरजाघर में ईसाइयों ने विशेष प्रार्थना की. प्रभु के साथ हो रही यातना व क्रूस पर चढ़ते देख कर समाज के सभी लोगों के आंसू छलक उठे. मौके पर फादर सुशील शाह ने प्रभु की सात वाणियों के बारे में लोगों को बताया. फादर जॉनसन केलकत ने बताया कि यीशु द्वारा शिष्यों के पैर धोये जाने की याद में कुर्जी चर्च में पहली बार छह महिलाओं के पैर धोये गये.
जीवन में होते हैं तीन क्रूस्र
दोपहर 3.30 बजे चर्च में प्रार्थना शुरू की गयी. इसमें फादर सुशील साह ने बाइबल पढ़ ईसा के अंतिम भोजन के बाद से मृत्यु और दफन क्रिया तक के घटनाक्रमों को सुनाया. उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में तीन प्रकार के क्रूस हैं. इसमें अस्वीकार, स्वीकार और मुक्ति शामिल हैं. उन्होंने बताया कि मुक्ति तब संभव है, जब हम ईसा के उस महान प्रेम को समङों और दूसरे को समझायें. उन्होंने बताया कि गुड फ्राइडे को जीजस की मृत्यु के रूप में मनाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement