22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी सरकार अगले 10-20 साल तक सत्ता में रहेगीः अमित शाह

बेंगलुरु :बेंगलूरूः भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज दावा किया कि मोदी सरकार यहां 10-20 साल रहने के लिए आयी है. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि नई सरकार ने देश की राजनीतिक संस्कृति को बदलते हुए ‘‘घोटाले के शासन’’ और नीतिगत पंगुता को खत्म कर दिया है. शाह ने पार्टी की राष्ट्रीय […]

बेंगलुरु :बेंगलूरूः भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज दावा किया कि मोदी सरकार यहां 10-20 साल रहने के लिए आयी है. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि नई सरकार ने देश की राजनीतिक संस्कृति को बदलते हुए ‘‘घोटाले के शासन’’ और नीतिगत पंगुता को खत्म कर दिया है.
शाह ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मोदी सरकार आयी है और यह अगले 10-20 साल तक सत्ता में रहेगी. यह भारत का चेहरा बदल देगी.’’शाह ने 10 माह की नरेन्द्र मोदी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि इसने शासन की प्रणाली में परिकल्पना के स्तर पर बदलाव किया है. उसने यह काम पारदर्शिता लाकर और नीतिगत पंगुता को समाप्त करके किया है. उन्होंने कहा कि मंत्री अब अधिकार संपन्न हो गये है और उनकी स्थिति पूर्व की तरह नहीं है जब प्रधानमंत्री के पास भी अधिकार नहीं होते थे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले 10 साल के संप्रग के घोटाले वाले शासन को खत्म कर दिया.अब घोटाले की कोई गुंजाइश भी नहीं है.
कांग्रेस नीत विपक्ष पर भूमि अधिग्रहण विधेयक को लेकर ‘जान-बूझकर गलतफहमी फैलाने’ का आरोप लगाते हुए भाजपा ने आज कहा कि पार्टी को सरकार में बिना बात गलतियां ढूंढने की बजाय अपने नेता को ढूंढने पर ध्यान लगाना चाहिए. यहां भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के अपने उद्घाटन भाषण में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने यह कहते हुए इस विवादास्पद विधेयक के प्रति अपने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की कोशिश की कि यह किसानों के पक्ष में है और भाजपा किसानों के कल्याण के लिए कटिबद्ध है.
उन्होंने कहा, ‘‘विपक्ष ने विधेयक के बारे में जानबूझकर कई गलतफहमियां फैलायी हैं जबकि यह किसानों के हित में है. हम किसानों तक यह संदेश ले जाएंगे. भाजपा किसानों की मित्र है. ये किसान ही हैं जिन्होंने हमें जनादेश दिया है. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘विपक्ष हताश, निराश और दिशाहीन है. उन्हें उन त्रुटियों और कमियों को ढूंढना बंद करना चाहिए जो हैं ही नहीं. यदि उन्हें कुछ ढूंढना है तो वे अपने नेता को ढूंढें. ’’ शाह ने आत्ममंथन के लिए छुट्टी पर गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की अनुपस्थिति को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘बिना किसी बात के कपोल-कल्पित मुद्दों को उठाने की बजाय उन्हें यह पता लगाना चाहिए कि उनके नेता कहां हैं.
जब शाह प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली, शीर्ष नेता लाल कृष्ण आडवाणी मंच पर मौजूद थे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्यों के अलावा 111 सदस्य हैं जिनमें भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष आदि शामिल हैं.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने संवाददाताओं को बताया कि भाजपा अध्यक्ष ने विधेयक पर भ्रम फैलाने को लेकर विपक्ष पर हमला बोला और उस पर वर्ष 2013 के भूमि अधिग्रहण उचित मुआवजा एवं पारदर्शी, पुनर्वास एवं पुनर्रिहायश अधिनियम, 2013 के आने से पहले पुराने ब्रिटिश कानून का इस्तेमाल कर 60 साल तक किसानों को लूटने का आरोप लगाया. जावडेकर ने शाह के हवाले से कहा, ‘‘उन्होंने ब्रिटिश सरकार द्वारा बनाए गए कानून का इस्तेमाल कर 60 सालों तक किसानों को लूटा. अब वे किस मुंह से किसानों के हित की बात कर रहे हैं. ’’
किसानों के प्रति भाजपा की कटिबद्धता पर बल देते हुए शाह ने कहा कि पार्टी ने यह सुनिश्चित करने के लिए डब्ल्यूटीओ में उनके हितों के लिए संघर्ष किया कि उन्हें केंद्र द्वारा तय न्यूनतम समर्थन मूल्य :एमएसपी: मिले. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली संप्रग सरकार तो 2016 के बाद एमएसपी बंद करने पर भी राजी हो गयी थी. उन्होंने कहा, ‘‘हमने इसके विरुद्ध संघर्ष किया और सुनिश्चित किया कि डब्ल्यूटीओ उस पर राजी हो.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें