नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट के चाइनामैन कुलदीप यादव को इस बात का भरोसा है कि उन्हें अच्छा प्रदर्शन करते देखकर कई और खिलाड़ी उनकी तरह बॉलिंग करने की कला को सिखेंगे. गौरतलब है कि भारत और विश्व क्रिकेट में चाइनामैन गेंदबाजों की संख्या काफी कम है. आईपीएल में कुलदीप यादव कोलकाता नाइट राडर्स की ओर से खेल रहे हैं. कुलदीप ने हालांकि कहा कि यह कला काफी मुश्किल है. चाइनामैन के नाम से मशहूर बायें हाथ की कलाई की मदद से होने वाली स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका के पाल एडम्स और ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हाग जैसे कुछ ही खिलाड़ियों का नाम दिमाग में आता है.
कानपुर क्रिकेट अकादमी में अपने कोच कपिल पांडे के जोर देने पर मध्य तेज गेंदबाज से स्पिनर बने कुलदीप का हालांकि मानना है कि इस कला को बढ़ावा मिलेगा.कुलदीप ने एक साक्षात्कार में कहा, काफी खिलाड़ी चाइनामैन गेंदबाजी करने का प्रयास नहीं करते. उम्मीद है कि मुझे देखने के बाद लोग इसकी तरफ आकर्षित होंगे. कुछ लोग कहते हैं कि यह काफी मुश्किल है, हां, यह मुश्किल है लेकिन मैं कहूंगा कि अभ्यास आपको श्रेष्ठ बनाता है. मुझे विश्वास है कि निकट भविष्य में दुनिया को काफी चाइनामैन गेंदबाज दिखेंगे.
वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नारायाण ने पिछले साल केकेआर को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी और कुलदीप इस ऑफ स्पिनर के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करके खुश हैं.कुलदीप ने कहा, इसमें कोई शक नहीं कि सुनील नारायण हमारे शीर्ष स्पिनरों में शामिल है और टीम का सीनियर स्पिनर है. उसके साथ गेंदबाजी करके मैं सम्मानित महसूस करता हूं. जब दूसरे छोर पर गेंदबाजी अच्छी गेंदबाजी कर रहा हो तो यह आपके लिए अपने प्रदर्शन में सुधार करने की चुनौती भी है. टीम के स्पिनरों के रूप में हमारे बीच अच्छी एकजुटता है और हमने एक दूसरे को काफी समझना शुरु कर दिया है. इस 20 वर्षीय क्रिकेट का साथ ही मानना है कि टी20 क्रिकेट में स्पिन गेंदबाजी अहम भूमिका निभाती है.