मुंबई : देशभर में सांप्रदायिक अस्थिरता के इस दौर में मुंबई की रहने वाली एक 12 साल की मुसलिम लड़की ने धर्मोंकी सीमा तोड़कर सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल कायम की है. इस्कॉन संस्था द्वारा जनवरी महीने में ‘गीता चैंपियंस लीग’ नामक प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. इस प्रतियोगिता में मरियम सिद्दीकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
195 स्कूलों के करीब 4617 प्रतिभागियों को पीछे करके 12 वर्षीय मरियम ने इस प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त किया. मरियम ने अपने गीता के ज्ञान से बड़े बड़ों को हैरान कर दिया. प्रतियोगिता 100 अंकों की थी जिसमें हिंदुओं के धर्मग्रंथ गीता से 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गये थे.
मरियम की रुचि सभी धर्मों के ग्रंथों कोपढ़ने में है. वह अपने खाली समय में धर्मग्रंथों को पढ़ा करती हैं. मरियम ने बताया कि ‘मैं सभी धर्मों के बारे में जानने की हमेशा जिज्ञासु रही हूं, जब मेरे शिक्षक ने मुझे इस प्रतियोगिता के बारे में बताया तो मुझे लगा मेरे लिए गीता को जानने का अच्छा मौका है. मेरे अभिभावकों ने भी मुझे इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया ‘
मरियम के पिता आसिफ सिद्दीकी ने बताया कि ‘हमारा मानान है कि सभी धर्मों का आदर करना चाहिए. कोई भी धर्म बुराई नहीं सिखाता है हलांकि सभी धर्मों में ऐसे लोग भी होते हैं जो धर्म के प्रति भ्रमित करते हैं. इसीलिए बच्चों पर गलत प्रभाव ना पड़े हमें शुरू से ही बच्चों को सही और गलत की बात करनी चाहिए.’
मुंबई में मीरा रोड की रहने वाली मरियम कॉस्मोपोलिटन हाईस्कूल में छठी कक्षा की छात्रा हैं. मरियम ने यह प्रतियोगिता अंग्रेजी भाषा में दी. इस प्रतियोगिता की तैयारी इस्कॉन द्वारा दिए गए पुस्तकों से की. मरियम ने बताया ‘ मैंने अलग-अलग धर्मों के ग्रंथों को पढ़ा है मुझे सभी धर्मों का एक ही उद्देश्य मानवता है. सभी को इसी का अनुसरण करना चाहिए.’ मरियम का स्कूल भी उनकी इस उपलब्धि से गौरवान्वित है.