18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘जनता परिवार के विलय का विधानसभा चुनाव में उसकी आशाओं पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं होगा’

पटना: भाजपा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर घोटालों के सजायाफ्ता नेताओं से मिलने का आरोप लगाते हुए आज दावा किया कि पूर्ववर्ती जनता परिवार के छह दलों के विलय का बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उसकी संभावनाओं पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पडेगा. बिहार विधान परिषद में निर्दलीय सदस्य के मिलन समारोह के […]

पटना: भाजपा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर घोटालों के सजायाफ्ता नेताओं से मिलने का आरोप लगाते हुए आज दावा किया कि पूर्ववर्ती जनता परिवार के छह दलों के विलय का बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उसकी संभावनाओं पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पडेगा.

बिहार विधान परिषद में निर्दलीय सदस्य के मिलन समारोह के अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि जनता परिवार का विलय हो या उनका गठबंधन हो, वह भाजपा का रथ नहीं रोक सकेगी. जनता स्वयं निर्णय करेगी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजद प्रमुख लालू प्रसाद में कौन अच्छा और कौन बुरा है.
बिहार की खराब होती विधि व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी ने पूछा कि वे भाजपा और जदयू को मिले तीन चौथाई जनादेश का उल्लंघन कर राजद और लालू से हाथ मिला सकते हैं जिनके 15 सालों के शासनकाल के कारण प्रदेश की जनता स्वयं को बिहारी बताने में शर्म महसूस करती थी. उन्होंने नीतीश पर घोटालों के लिए सजा पाने वाले नेताओं :राजद प्रमुख लालू प्रसाद और जेल में बंद इंडियन नेशनल लोकदल प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला: से मिलने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या नीतीश ऐसे लोगों के साथ मिलकर सरकार चलाएंगे.’’
समारोह को संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने पुराने जनता परिवार के विलय को नकारते हुए कहा, ‘‘अगर नीतीश कुमार और लालू प्रसाद इतने ही शक्तिशाली हैं तो उन्हें विलय की क्या आवश्यक्ता है. ये सभी भाजपा से भयभीत हैं.’’नंदकिशोर ने इस अवसर पर पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान नीतीश और लालू के एक-दूसरे के खिलाफ दिए गए भाषणों का ऑडियो भी सुनाया.
केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्री रामकृपाल यादव ने जनता परिवार के विलय पर चुटकी लेते हुए कहा कि यह ‘जनता’ नहीं बल्कि ‘परिवारों’ का मिलन है. उन्होंने कहा कि इस विलय का भाजपा पर कोई प्रभाव नहीं पडेगा क्योंकि जनता ने इन दलों की हकीकत को जान लिया है. ये दल अपने आस्तित्व को बचाने के लिए एक-दूसरे के करीब आए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें