12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिराज सिंह प्रकरण : अबतक के दस महत्वपूर्ण डेवलपमेंट

नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार के राज्य मंत्री व फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह द्वारा बुधवार को सोनिया गांधी पर दिये गये आपत्तिजनक बयान के बाद देश भर में तीखे विरोध हो रहे हैं. गिरिराज सिंह के खिलाफ आज देशव्यापी प्रदर्शन हो रहा है. कांग्रेस सहित कई महिला संगठन उन्हें पद से हटाने की […]

नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार के राज्य मंत्री व फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह द्वारा बुधवार को सोनिया गांधी पर दिये गये आपत्तिजनक बयान के बाद देश भर में तीखे विरोध हो रहे हैं. गिरिराज सिंह के खिलाफ आज देशव्यापी प्रदर्शन हो रहा है. कांग्रेस सहित कई महिला संगठन उन्हें पद से हटाने की मांग कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि इस मामले में अबतक के 10 अहम तथ्य क्या हैं :
1. गिरिराज सिंह ने बुधवार को बिहार के हाजीपुर में बातों बातों में यह सवाल उठा दिया कि क्या अगर राजीव गांधी ने नाइजीरिया की किसी महिला से शादी की होती तो कांग्रेसी उनकी पत्नी को अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वीकार करते. उन्होंने यह भी कहा कि गोरे रंग की वजह से ही कांग्रेसियों ने सोनिया गांधी को अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वीकार किया.
2. इसी दौरान गिरिराज सिंह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने उनकी तुलना मलेशिया के लापता विमान से कर दी. गिरिराज के अनुसार, जिस तरह मलेशिया के लापता विमान का पता नहीं चला, उसी तरह संसद के बजट सत्र में राहुल गांधी का पता नहीं चला कि आखिर वे हैं कहां.
3. गिरिराज सिंह के इस बयान के बाद कांग्रेस से तीखी प्रतिक्रिया आयी. कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि यह भाजपा की मानसिकता का परिचायक है. कांग्रेस ने गिरिराज के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की.
4. भारत में नाइजीरिया के कार्यवाहक उच्चयुक्त दुबीसी वाइटस अमाकू ने गिरिराज के बयान की कडी भर्त्सना की. उन्होंने कहा कि भारत और नाइजीरिया गहरे मित्र हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नाइजीरिया का अच्छा मित्र बताते हुए कहा कि उन्हें पता नहीं है कि पीएम मोदी इस मामले में क्या कार्रवाई करेंगे, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वे इस दिशा में जरूर कदम उठायेंगे.
5. बिहार के मुख्यमंत्री व जदयू नेता नीतीश कुमार ने गिरिराज सिंह के बयान को भाजपा व नरेंद्र मोदी सरकार की मानसिकता का प्रतिबिंब बताया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में इस तरह के निमA दज्रे का बयान कभी स्वीकार्य नहीं है.
6. विवाद बढता देख इस मामले में भाजपा हाइकमान ने हस्तक्षेप किया. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने गिरिराज सिंह को फोन कर कडी हिदायत दी. सूत्रों के अनुसार, पार्टी प्रमुख ने उन्हें यह कहा कि वे सरकार व पार्टी के लिए शर्मिदगी भरी स्थिति बनाने से बाज आयें. उन्होंने उन्हें सोच समझ कर बोलने को कहा. हालांकि सूत्रों के हवाले से यह खबर भी आयी कि पार्टी या सरकार उन पर कार्रवाई नहीं करने जा रही है.
7. पार्टी हाइकमान की नाराजगी के बाद गिरिराज सिंह मीडिया के सामने आये. उन्होंने कहा कि अगर उनके बयान से सोनिया गांधी, राहुल गांधी या किसी और को दुख पहुंचा है तो उन्हें इस पर अफसोस है. उन्होंने सीधे तौर पर माफी नहीं मांगी है, सिर्फ खेद जताया है.
8. वामपंथी नेता वृंदा करात, महिला अधिकार कार्यकर्ता सुनीता कृष्णन ने गिरिराज सिंह के बयान की कडी निंदा की. दोनों ने उनके बयान को उनकी मानसिकता का परिचायक बताया.
9. गुरुवार को सुबह से इस मुद्दे पर राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन शुरू हो गया. महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने उनके घर के बाहर प्रदर्शन किया और टमाटर फेंके. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु तीखा विरोध हुआ. दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठियां भी भांजी.
10. गिरिराज सिंह के बयान पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने तीखा विरोध दर्ज कराया. उन्होंने इसे महिला सम्मान का मुद्दा बताते हुए कहा कि गिरिराज के मुंह का कालीख पोत दो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें