नीमच (मप्र) : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज यहां जिले के प्राकृतिक आपदा प्रभावित किसानों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि वह उनके अधिकार को लेकर हमेशा से लड़ीं हैं और आगे भी लड़तीं रहेंगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस उन्हें पर्याप्त मुआवजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष एक विशेष विमान से आज सुबह नीमच की हवाई पट्टी पहुंची और हिंगोरिया फाटक से ही उन्होने ओला पीडित किसानों से मुलाकात का सिलसिला शुरु कर दिया.
मडावदा गांव के खेतों में नष्ट हुई फसलों का लगभग आधा किलोमीटर घूमकर जायजा लेते हुए प्रभावित किसानों से कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मध्यप्रदेश में हमारी सरकार नहीं है. हम आपके साथ हैं और हम आपके अधिकारों के लिए लडेंगे तथा सुनिश्चित करेंगे कि आपको पर्याप्त मुआवजा मिले’’. सोनिया गांधी ने कई प्रभावित किसानों के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें सांत्वना दी. किसानों ने भी उन्हें अपनी बर्बाद हुई ईसबगोल एवं अन्य फसलें दिखाईं.
वह आज यहां बेमौसम बारिश एवं ओले से बर्बाद हुई फसलें देखने और पीडित किसानों का हालचाल जानने आई हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष यादव ने बताया कि प्रभावित किसानों ने कांग्रेस अध्यक्ष को अपनी खराब फसलें दिखाई तथा विस्तार से अपनी परेशानियों का जिक्र किया। वह जमुनियाकलां, मालखेडा, नेवद, सेमली चंद्रावत, सरवानिया महाराज, मदावदा, डिकेन एवं कंजरदा गांवों में गई और वहां के किसानों का दुखदर्द पूछा.