15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी तूफान से विद्युत विभाग को करोड़ों का नुकसान

दो दिनों के बाद भी ठीक ढंग से बहाल नहीं हो पायी विद्युत आपूर्तिपरीपथ ठीक करने में युद्ध स्तर पर लगे है विद्युतकर्मीतसवीर:01 में काम करते कर्मी,02 मे विभाग कीप्रतिनिधि,गोड्डाजिले में आयी भीषण आपदा में जहां किसानों की कमर टूट गयी है, वहीं विद्युत विभाग को भी करोड़ों का नुकासन हुआ है. नुकसान का अंदाजा […]

दो दिनों के बाद भी ठीक ढंग से बहाल नहीं हो पायी विद्युत आपूर्तिपरीपथ ठीक करने में युद्ध स्तर पर लगे है विद्युतकर्मीतसवीर:01 में काम करते कर्मी,02 मे विभाग कीप्रतिनिधि,गोड्डाजिले में आयी भीषण आपदा में जहां किसानों की कमर टूट गयी है, वहीं विद्युत विभाग को भी करोड़ों का नुकासन हुआ है. नुकसान का अंदाजा सिर्फ इसी से लगाया जा सकता है कि दो दिनों के बाद भी जिला मुख्यालय में ठीक ढंग से विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी है. 72 घंटे बीत जाने के बाद भी जिला मुख्यालय में दर्जनों बिजली के पोल को लगाया नहीं जा सका है. 100 से अधिक बिजली के पोल को नुकसान होने की जानकारी प्राप्त हुई है. वहीं कई दर्जन इंसूलेटर व तार में आयी खराबी भी विभाग के लिये सरदर्द बना हुआ है. जबकि कई गांवों में नुकसान का आकलन होना बाकी है. अकेले शहरी क्षेत्र मंे 50 से अधिक पोल टूट गये, तार टूट कर सड़कों पर पड़े हुए है. जिन्हें दुरुस्त करने में विभाग की पूरी टीम जोर-शोर से लगी है. अधिकांश खराबी मेन लाइन में ही है. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार ठीक दो दर्जन से अधिक लाइन मैन काम पर लगे हुए है. शहर के विभिन्न मुहल्लों में एलटी तार गिरने से जगह-जगह विद्युत आपूर्ति ठप है. ” सूचना मिलने पर काम कराया जा रहा है. आंधी तूफान से सैकड़ों पोल टूट गये है. वहीं अन्य बिजली के समान भी क्षतिग्रस्त हुए है. नुकसान का आकलन करोड़ों में है.”-गोपाल प्रसाद,कार्यपालक अभियंता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें