प्रभात इंपैक्टप्रतिनिधि, मधेपुराजिले के विभिन्न कॉलेजों में चल रहे इंटर के प्रैक्टिकल में अवैध वसूली को लेकर डीएम गोपाल मीणा ने सख्त रवैया अपनाया है. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को जांच के आदेश दिये है. केपी कॉलेज मुरलीगंज के छात्र ने जिला प्रशासन को मोबाइल पर शिकायत की है कि कॉलेज में प्रैक्टिकल के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. प्रैक्टिकल के नाम पर एक हजार से लेकर पंद्रह सौ की राशि कॉलेज में ली जा रही थी. इसका विरोध करने पर छात्रों को प्रैक्टिकल में फेल कर देने की धमकी दी जाती है. पूर्व में भी रत्नेश नंदन महाविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रैक्टिकल के नाम पर दो सौ रुपये वसूली की शिकायत को लेकर बीइओ द्वारा जांच प्रतिवेदन भेजा गया था, लेकिन उक्त कॉलेज सचिव द्वारा उपकरण खरीद सहित अन्य कार्यों के नाम पर राशि वसूली करने की बात कही गयी थी. इस मामले में अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी है. इन दोनों कॉलेज के मामले में जिला प्रशासन द्वारा कड़ा रुख अख्तियार करते हुए डीइओ को स्वयं जांच कर अवैध वसूली के मामले में उचित कार्रवाई कर वांछित प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर देने का निर्देश दिया गया है. गौरतलब है कि प्रभात खबर ने बुधवार के अंक में इंटर के प्रैक्टिकल में हो रहे अवैध वसूली को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था. इस संबंध में छात्रों ने जिले के विभिन्न कॉलेजों में इंटर के प्रैक्टिकल में अवैध रूप से राशि लेने की बात कही थी.
इंटर के प्रैक्टिकल में अवैध वसूली पर डीएम ने दिये जांच के आदेश
प्रभात इंपैक्टप्रतिनिधि, मधेपुराजिले के विभिन्न कॉलेजों में चल रहे इंटर के प्रैक्टिकल में अवैध वसूली को लेकर डीएम गोपाल मीणा ने सख्त रवैया अपनाया है. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को जांच के आदेश दिये है. केपी कॉलेज मुरलीगंज के छात्र ने जिला प्रशासन को मोबाइल पर शिकायत की है कि कॉलेज में प्रैक्टिकल के नाम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement