शिरडी, महाराष्ट्र: शिरडी साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट को यहां तीन दिवसीय रामनवमी महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं से 3.88 करोड रुपए का चढावा मिला. संस्थान के मुख्य लेखा अधिकारी दिलिप जिरपे ने यहां बीती शाम बताया कि 27-29 मार्च को आयोजित रामनवमी महोत्सव के दौरान संस्थान को हुंडी में 1.96 करोड रुपए, दान काउंटर से 62 लाख रुपए और ऑनलाइन के जरिए 25 लाख रुपए का चढावा मिला.
इसके अलावा करीब पांच लाख रुपए की कीमत के सोने, चांदी के आभूषण भी मिले. उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान 20 देशों के श्रद्धालुओं द्वारा किए दान का आकलन अभी बाकी है. उन्होंने बताया कि ट्रस्ट को करीब एक करोड रुपए का चढावा भी मिला है, जिसमें दिल्ली के एक श्रद्धालु ने 86 लाख रुपए की कीमत का एक वातानुकूलन प्रणाली, बेंगलुरु के श्रद्धालु ने साईंबाबा प्रसादालय के लिए करीब 13.60 लाख रुपए की कीमत की ‘चपाती’ बनाने की दो मशीनें और दिल्ली के एक व्यक्ति ने आठ लाख रुपए कीमत की ‘प्रसाद’ के पैकेट बनाने की मशीन दी है. जिरपे ने कहा कि 31 मार्च, 2015 तक विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों में साईंबाबा ट्रस्ट की सावधि जमा राशि (एफडी) 1,375 करोड रुपए पर पहुंच गई है.
पिछले पांच वर्षों में इसमें 25 से 30 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. उन्होंने यह भी बताया कि 2009-10 के दौरान एफडी करीब 427 करोड रुपए थी. उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय रामनवमी महोत्सव के दौरान मंदिर में पूजा करने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से दो लाख से ज्यादा श्रद्धालु आए. इनमें से 1.5 लाख श्रद्धालुओं ने प्रसादालय में मुफ्त भोजन का आनंद लिया. संस्थान ने महोत्सव के दौरान 1.30 लाख रुपए के ‘लड्डू’ के पैकेट की भी बिक्री की.