12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इरशाद जिला दुकानदार संघ के नये अध्यक्ष

बोकारो: इरशाद अहमद खान को बोकारो जिला दुकानदार संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. संघ के अन्य सभी पद पर पुराने पदाधिकारी बने रहेंगे. यह जानक ारी संघ के महासचिव रामजनम कुशवाहा ने दी. वह मंगलवार को सेक्टर-4 जी स्थित राजीव चौक पास प्रेस को संबोधित कर रहे थे. श्री कुशवाहा ने कहा : पुराने […]

बोकारो: इरशाद अहमद खान को बोकारो जिला दुकानदार संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. संघ के अन्य सभी पद पर पुराने पदाधिकारी बने रहेंगे. यह जानक ारी संघ के महासचिव रामजनम कुशवाहा ने दी. वह मंगलवार को सेक्टर-4 जी स्थित राजीव चौक पास प्रेस को संबोधित कर रहे थे.

श्री कुशवाहा ने कहा : पुराने अध्यक्ष निजाम अंसारी पक्का के दुकान में जाने के बाद फुटपाथी का दर्द को नहीं समझ रहे थे. इस कारण यह फैसला लेना पड़ा. नये अध्यक्ष का चुनाव संघ के संविधान के अनुसार हुआ है.

फिलहाल हाइकोर्ट नहीं जायेगा संघ : श्री कुशवाहा ने कहा : 25 मार्च को श्याम नारायण राम, चास एसडीओ , राजवीर सिंह, महाप्रबंधक नगर सेवाएं, एनआर वाजपेयी, कनीय प्रबंधक (विधि), माधव प्रसाद सिन्हा, उप महाप्रबंधक, नगर प्रशासन भूमि व संघ के पदाधिकारियों के बीच बैठक हुई थी. उसमें प्रबंधन ने अतिक्रमण नहीं हटाने का भरोसा दिया है. इस कारण किसी मांग को लेकर संघ हाइकोर्ट नहीं जायेगा. कहा : पूर्व अध्यक्ष से किसी प्रकार का विवाद नहीं है. वरीयता के अनुसार इरशाद खान को अध्यक्ष बनाया गया है.
दुकानों को स्थायी करना प्राथमिकी : इरशाद
नवनिर्वाचित अध्यक्ष इरशाद अहमद खान ने कहा : दुकानों का स्थायीकरण करने की दिशा में पहल की जायेगी. संघ में एक अध्यक्ष नहीं है, बल्कि हर सदस्य अध्यक्ष है. हर किसी को मिल कर चलना होगा. तभी कामयाबी मिलेगी. निक्कू सिंह, नागेंद्र गुप्ता, कृष्णा प्रसाद, श्याम बिहारी सिंह, लालू सिंह कुशवाहा, अनिल सोनी, एनुल हक, देवदास, नगीना साव, छोटेलाल गुप्ता, गोविंद जायसवाल, मो सिद्दीकी, फुलेश्वर यादव, बबन, जयंत मुनिलाल समेत हर सेक्टर व चास के फुटपाथ दुकानदार मौजूद थे.
‘फुटपाथी दुकानदार सूची तैयार करें’
श्री कुशवाहा ने कहा : सभी फुटपाथ दुक ानदार दुकान की सूची तैयार कर संघ के पास जमा कर दें, जिसे चास एसडीओ व महाप्रबंधक नगर सेवा, बीएसएल के पास जमा किया जायेगा. इससे दुकान के स्थायीकरण की दिशा में पहल की जा सके. श्री कुशवाहा ने कहा : विस चुनाव के पहले ही संघ के चुनाव की मांग की गयी थी. पर मंजूर अंसारी इससे इनकार करते रहे. विस चुनाव में उमेश प्रसाद गुप्ता को संघ ने उम्मीदवार नहीं बनाया था, बल्कि बाहर से समर्थन किया था. मंजूर अंसारी दुकानदारों का बरगलाने का काम कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें