सभी सजा एक साथ चलेगी. अदालत ने फैसला सुनाये जाने के बाद सजायाफ्ताओं को जेल भेज दिया. फैसले के वक्त एपीपी बटेश्वर झा मौजूद थे.
जानकारी के अनुसार गांधी नगर धनबाद निवासी प्रेम प्रकाश सिंह 14 दिसंबर 96 को अपने पिता आर्य कुमार सिंह के साथ सब्जी खरीदने तेतुलतल्ला मैदान होकर जा रहे थे. तभी अपराधियों ने उन पर जान लेवा हमला कर दिया. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. यह मामला एसटी केस नंबर 97/97 से संबंधित है. आर्य कुमार सिंह दिवंगत वार्ड कमिश्नर राधा मोहन सिंह के पुत्र थे.