10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार को जनता की फिक्र नहीं : मन्नान

बोकारो: राज्य सरकार को जनता की फिक्र नहीं हैं. अगर फिक्र होती तो आजाद नगर के ओला वृष्टि से प्रभावित लोगों को बिना छत के नहीं रहना पड़ता. स्थानीय सांसद व विधायक क्षेत्र का दौरा कर लोगों का हालचाल ले रहे है, लेकिन इससे न तो लोगों को सहारा मिल रहा रहा और न ही […]

बोकारो: राज्य सरकार को जनता की फिक्र नहीं हैं. अगर फिक्र होती तो आजाद नगर के ओला वृष्टि से प्रभावित लोगों को बिना छत के नहीं रहना पड़ता. स्थानीय सांसद व विधायक क्षेत्र का दौरा कर लोगों का हालचाल ले रहे है, लेकिन इससे न तो लोगों को सहारा मिल रहा रहा और न ही उनका पेट भर रहा है. यह बातें पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक ने कही. वह मंगलवार को आजाद नगर सिवनडीह स्थित कांग्रेस कार्यालय में अपनी बातें रख रहे थे.

मल्लिक ने कहा : आजाद नगर में लगभग 35 हजार लोग रहते हैं. इसलिए जिला प्रशासन के साथ-साथ बीएसएल प्रबंधन की भी जिम्मेवारी बनती है कि ओला वृष्टि प्रभावितों को सहयोग करें. कहा : लोगों को राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री से भी बात करूंगा. वरीय कांग्रेसी नेता एबी राय ने कहा : बीएसएल प्रबंधन को सीएसआर के तहत प्रभावित लोगों को सहायता करनी चाहिए. कहा : अगर एक सप्ताह के अंदर ओलावृष्टि से प्रभावित लोगों को जिला प्रशासन से सहयोग नहीं मिला, तो जनता विरोध-प्रदर्शन करेगी.

बारिश से डर लगता है बाबू : आजाद नगर निवासी रामजी सिंह, सोनी खातून, साबरा खातून व फरात नाज ने मन्नान मल्लिक को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. कांग्रेसी नेता राकेश राय ने कहा कि ओला वृष्टि से प्रभावित लोग बारिश को लेकर चिंतित व भयभीत हैं. कहा : बरसात के पहले प्रशासन व प्रबंधन को पहल करने की जरूरत है. इसके पूर्व श्री मल्लिक ने अन्य कांग्रेसियों के साथ आजाद नगर का दौरा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें