अरवल : बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ जिला इकाई के नेताओं ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि अपनी मांगों के समर्थन में विधानसभा के समक्ष होनेवाले प्रदर्शन में भाग लेने के लिए जिले से सैकड़ों रसोइया कर्मियों को संघ के जिला अध्यक्ष विमल मिश्र और जिला सचिव सविता कुमारी के संयुक्त नेतृत्व में पटना के लिए रवाना किया गया.
इस दौरान अपने संबोधन में द्वय पदाधिकारी ने कहा कि सरकार रसोइया कर्मियों के साथ अनुचित व्यवहार कर रही है, उनके दिये जा रहे मानदेय से उनका भरण पोषण नहीं हो सकता है. वर्तमान सरकार के समक्ष इस प्रदर्शन के माध्यम से रसोइया कर्मियों की नियमित सेवा, 15 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन, सम्मान व मर्यादा सहित अन्य बुनियादी मांगों को रखा जायेगा.