Advertisement
पुलिस की नाक तले 7.16 लाख की लूट
सासाराम (रोहतास) : मुफस्सिल थाने के पास स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में पैसा जमा करने जा रहे साउथ बिहार पावर ट्रांसमिशन कंपनी के कैशियर से तीन लुटेरों ने मंगलवार को दिनदहाड़े सात लाख 16 हजार रुपये लूट लिये और पैदल ही आराम से फरार हो गये. कैशियर अवध कुमार सिंह ने बताया कि वह […]
सासाराम (रोहतास) : मुफस्सिल थाने के पास स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में पैसा जमा करने जा रहे साउथ बिहार पावर ट्रांसमिशन कंपनी के कैशियर से तीन लुटेरों ने मंगलवार को दिनदहाड़े सात लाख 16 हजार रुपये लूट लिये और पैदल ही आराम से फरार हो गये.
कैशियर अवध कुमार सिंह ने बताया कि वह अपने चारपहिया वाहन से उतर कर सेंट्रल बैंक में पैसा जमा करने के लिए जा रहे थे कि बैंक से कुछ ही दूरी पर घात लगाये तीन लुटेरों ने पिस्टल के बट से उनके सिर पर वार कर घायल कर दिया. इसके बाद रुपये वाला बैग छीन कर पैदल ही फरार हो गये. चीखने-चिल्लाने पर लोग मौके पर पहुंचे, तब तक लुटेरे भाग चुके थे.इस संबंध में सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक ईश्वरचंद्रा ने बताया कि घटना के वक्त ही रोज बिजली कर्मचारी बैंक में रुपये जमा करने आते थे. शायद इसकी जानकारी लुटेरों को पहले से थी. शाखा प्रबंधक ने बताया कि घटना मंगलवार की दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे की है.
घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी, लेकिन घंटों बीतने के बाद भी पुलिस मौके पर जांच-पड़ताल के लिए नहीं पहुंची.उल्लेखनीय है कि घटनास्थल से काफी करीब में मुफस्सिल थाना स्थित है. बावजूद इसके पुलिस का मौके पर नहीं पहुंचना कई सवाल खड़ा कर रहा है. नगर थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. घटना की जांच-पड़ताल कर लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. शीघ्र ही लुटेरों को पकड़ लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement