Advertisement
वोटर कार्ड जोड़े जायेंगे आधार कार्ड से
सासाराम (ग्रामीण) : चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले में आगामी 12 अप्रैल को होने वाले कैंप में 1977 बीएलओ की तैनाती की गयी है, जो अपने-अपने बूथों पर तैनात रहेंगे. जिलाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि इस कैंप में बीएलओ के पास नाम जोड़ने हटाने के फॉर्म भी उपलब्ध रहेंगे. इसके अलावा मतदाताओं के मोबाइल, […]
सासाराम (ग्रामीण) : चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले में आगामी 12 अप्रैल को होने वाले कैंप में 1977 बीएलओ की तैनाती की गयी है, जो अपने-अपने बूथों पर तैनात रहेंगे. जिलाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि इस कैंप में बीएलओ के पास नाम जोड़ने हटाने के फॉर्म भी उपलब्ध रहेंगे.
इसके अलावा मतदाताओं के मोबाइल, टेलीफोन व आधार कार्ड की संख्या भी मांगी जायेगी, ताकि वोटर परिचयपत्र के साथ आधार कार्ड को जोड़ा जा सके. यह कैंप जिले के सभी प्रखंडों के सभी मतदान केंद्रों पर लगेंगे. इसके लिए सभी बीएलओ को विभाग द्वारा सूची व संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराये जा रहे हैं. पूर्व में इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभाग ने डीएम की अध्यक्षता में एक बैठक भी की थी. इस मामले में सहायक निर्वाची पदाधिकारी देवव्रत मिश्र ने बताया कि शिविर में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के खिलाफ शिकायतें मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement