17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

.. और महिलाओं की आंखों में छलके आंसू

बीहट़ : राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव के चौथे दिन बीहट में आकाश गंगा रंग चौपाल द्वारा यत्र नार्यस्तु पूज्यंते की प्रस्तुति की गयी. नाटक में बेटी की जिंदगी और मौत की कहानी को बखूबी दरसाया गया. नाटक शुरू होने से पहले लोग नाटक देखने के लिए उत्साहित नजर आये, लेकिन जैसे-जैसे नाटक के दृश्य और कहानी […]

बीहट़ : राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव के चौथे दिन बीहट में आकाश गंगा रंग चौपाल द्वारा यत्र नार्यस्तु पूज्यंते की प्रस्तुति की गयी. नाटक में बेटी की जिंदगी और मौत की कहानी को बखूबी दरसाया गया. नाटक शुरू होने से पहले लोग नाटक देखने के लिए उत्साहित नजर आये, लेकिन जैसे-जैसे नाटक के दृश्य और कहानी आगे बढ़ती गयी, लोग खामोश होने लगे.
महिलाओं की आंखों में आंसू आ गये. बेटी की कोख से लेकर कब्र तक कि कहानी ने हर किसी के दिल को दहला दिया. नाटक की शुरुआत की कुछ लड़कियों की आत्माओं से हुईं. ये लड़कियां सफेद लिबास में अपने जीवन की संघर्ष बयां कर रही थीं.
नाटक के संवाद मां चाहिए, बहन चाहिए, पत्नी चाहिए और प्रेमिका भी चाहिए, तो आखिर बेटी क्यों नहीं. नाटक में चांदनी, अंजली, अंकिता, अमृता, वसुधा, रोहित, रवि, संदीप और मनीष ने जहां अपने संवाद से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया, वही नन्हीं बेटी के रूप में आलिया ने सब को अपने संवाद से सारगर्भित कर दिया. संगीत में नरेश, कुणाल, शंकर और प्रकाश, परिकल्पना व निर्देशन गणोश गौरव का था.
दूसरी प्रस्तुति निसर्ग लखनऊ का मॉडल बिहार रहा. ललित सिंह पोखरिया के निर्देशन में शारवेंदु सागर शर्मा, रोजी दूबे, अरविंद चौधरी, प्रशांत सिंह, नैसी आनंद की भूमिका सराहनीय रही. इस अवसर पर समाजसेवी उपेंद्र प्रसाद सिंह और सदर डीएसपी राजकिशोर सिंह को अंग वस्त्रम से सम्मानित किया गया. मौके पर श्यामनंदन सिंह, पन्नालाल, कलाकार राहुल, आनंद, राधे, संतोष, राजकुमार, जयभारती सहित अन्य उपस्थित थे. मंच संचालन संयोजक कुंदन कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें