9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप भी है लीडर अपनी क्षमता पहचाने

लाइफ रिपोर्टर@पटनायुवाओं को देश व राज्य के विकास में आगे आना होगा. युवाओं को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी. इसके लिए युवाओं के अंदर नेतृत्व क्षमता को विकसित करने की जरूरत है. यह बातें मंगलवार को एएन कॉलेज में ‘पड़ोस युवा संसद और विकास’ विषय पर आयोजित परिचर्चा में सामने आयी. कार्यक्रम का ह्यूमन बूस्ट द्वारा […]

लाइफ रिपोर्टर@पटनायुवाओं को देश व राज्य के विकास में आगे आना होगा. युवाओं को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी. इसके लिए युवाओं के अंदर नेतृत्व क्षमता को विकसित करने की जरूरत है. यह बातें मंगलवार को एएन कॉलेज में ‘पड़ोस युवा संसद और विकास’ विषय पर आयोजित परिचर्चा में सामने आयी. कार्यक्रम का ह्यूमन बूस्ट द्वारा नेहरू युवा केंद्र व एएन कॉलेज के एनएसएस के सहयोग से हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कॉलेज के प्राचार्य प्रो ललन सिंह ने कहा कि युवाओं को अपनी क्षमता का एहसास करना सबसे जरूरी है. युवा अपनी क्षमता से राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में बेहतर भूमिका निभा सकती है. एनएसएस के जोनल डायरेक्टर दीपक कुमार ने कहा कि स्टूडेंट्स से लीडर का अर्थ जानना चाहा लेकिन स्टूडेंट्स ने इसका सही जवाब नहीं दे पाये, तब उन्होंने कहा कि लीडर का मतलब सिर्फ नेता नहीं है, लीडर आप भी है, घर में भी लीडर होते है इस लीडरशिप को पहचानने कि जरूरत है. उन्होंने निर्मल भारत अभियान में युवाओं को आगे बढ़ कर हाथ मिलने को कहा. कार्यक्रम में शौचालय निर्माण, पर्यावरण, संरक्षण, स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल, विकास और उद्यमशीलता, महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ, बेटी बढ़ाओ, सुशासन को बढ़ावा देना और इसके पहल हेतु प्रयास पर विचार विमर्श किया गया. मौके पर कॉलेज के उप प्राचार्या डॉ पूर्णिमा शेखर सिंह, डॉ शैलेश, प्रो आभा सिंह, नरेंद्र राय, सुभाष प्रसाद सिंह के साथ अन्य लोग मौजूद थे. अतिथियों का स्वागत ह्यूमन बूस्ट की सचिव हेमलता व धन्यवाद ज्ञापन एडीआर के बिहार चीफ राजीव कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें