फोटो: 31 बांका-17- सेवा निवृत्त लिपिक को बुके देकर सम्मानित करते डीटीओ बांका . जिला परिवहन पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म में मंगलवार को वरीय लिपिक राजकुमार सिंह के सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह के अवसर पर डीटीओ मुकेश प्रसाद ने कहा कि इनकी कार्य शैली से सबको सीख लेनी चाहिए. क्षण भर भी समय को बिना गंवाये अनवरत कार्य में जुटे रहते थे. बांका में इनके साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में किसी भी प्रकार की कोई शिकायत या आपत्ति नहीं मिली. अनौपचारिक शिक्षा में पूर्व में पर्यवेक्षक के तौर पर कार्यरत सिंह ने कानूनी संघर्ष के बाद यह मुकाम पाया था. इन्हें सेवा प्रारंभ से लेकर सेवा समाप्ति तक बांका के जिला परिवहन कार्यालय में ही रहने का अवसर मिला.विदाई के मौके पर इनके कार्यकाल के खट्टे मिठे याद पर सहकर्मियों ने चर्चा की. सेवानिवृत्त लिपिक को अंग वस्त्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर समाहरणालय कार्यालय अधीक्षक रवींद्र कुमार, अजीत कुमार, विजय कुमार, प्रफुल्ल कुमार सिंह,अशोक कुमार सिंह,दुर्गा कुमारी,गोपाल कुमार,चंदन कुमार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.
सेवानिवृत्त लिपिक को दी गयी विदाई
फोटो: 31 बांका-17- सेवा निवृत्त लिपिक को बुके देकर सम्मानित करते डीटीओ बांका . जिला परिवहन पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म में मंगलवार को वरीय लिपिक राजकुमार सिंह के सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह के अवसर पर डीटीओ मुकेश प्रसाद ने कहा कि इनकी कार्य शैली से सबको सीख लेनी चाहिए. क्षण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement