सीतामढ़ी : लायंस क्लब सीतामढ़ी सेंट्रल के तत्वावधान में श्री सुदर्शन जी लायंस सेंट्रल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में मंगलवार को नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन का आयोजन किया गया. बता दे कि ऑपरेशन का कार्यक्रम फरवरी व मार्च के प्रत्येक मंगलवार को होता आ रहा है. इस अवधि में कुल 387 मरीजों का ऑपरेशन किया गया.
ऑपरेशन के बाद प्रत्येक मरीज को एक-एक कंबल दिया गया. हॉस्पिटल के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि गरीबों व आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के हित में ऐसे कार्यक्रम आगे भी किये जायेंगे. लायंस क्लब सेंट्रल के अध्यक्ष डा हिमांशु कुमार ने डा वीके वर्मा के चिकित्सा दल को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. बताया गया है कि दिवंगत प्रो डा टीके चटर्जी सामाजिक कार्यों से जुड़े रहते थे.
गरीबों समेत अन्य वर्ग के लोगों से उनका लगाव व मधुर संबंध था. दिवंगत डा चटर्जी की गरीबों के प्रति सेवा भावना को याद कर यह नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन का कार्यक्रम चलाया गया. मौके पर क्लब के सचिव राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार, राजकुमार खेमका, दीपक चौधरी, डा राजेश कुमार, डा टीएन सिंह, डा रेणु चटर्जी, तारा खेमका, पॉली चौधरी, अभय प्रसाद, अजय कुमार व मोहन अमित समेत अन्य मौजूद थे.