फोटो संख्या-1 कैप्सन-काला बिल्ला लगा कर विरोध जताते प्रतिनिधि, कटिहारअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने मंगलवार को डीएस कॉलेज में बिहार सरकार के विरुद्ध काला बिल्ला लगा कर विरोध प्रदर्शन किया. 30 मार्च को बिहार बंद के दौरान पुलिस ने अभाविप के कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किया था. इसमें परिषद के कई छात्र नेता घायल हो गये थे. इसके विरोध में सदस्यों ने पूरे बिहार में काला दिवस मनाया. मौके पर परिषद के छात्रों ने काला बिल्ला लगा कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरोध में जम कर नारेबाजी की. जिला संगठन मंत्री धनरंजन कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार अपनी नाकाम शिक्षा नीति और व्यवस्था को छुपाने के लिए छात्रों पर लाठी चार्ज कर रही है. छात्रों को डरा कर आंदोलन को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. प्रदेश कार्यकारिणी परिषद सदस्य वसंत कुशवाहा ने कहा कि बेगुनाह छात्रों पर बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज करा के नीतीश सरकार ने अपने तानाशाह रवैये का परिचय दिया है. कॉलेज अध्यक्ष शुभम राय ने परिषद के छात्रों पर हुए लाठी चार्ज की घोर निंदा करते हुए कहा कि गिरफ्तार छात्र नेताओं को बिना किसी शर्त के छोड़ देना चाहिए. छात्रों पर दर्ज हुए झूठे मुकदमे वापस लेना चाहिए. आगामी विधानसभा चुनाव में छात्र अपने शक्ति का प्रदर्शन करते हुए नीतीश सरकार को सत्ता से बेदखल करेंगे. इस कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी परिषद सदस्य अर्जुन भगत, राजेश भगत, वसंत कुशवाहा, शुभम राय, नीतीश कुमार, संजीव मंडल, मिथुन कुमार, अतुल आनंद, कमल कुमार, मोहन कुमार, सूरज पासवान, अजीत कुमार, सिकंदर केवट, विवेक कुमार, पिंकू कुमार, सावन कुमार, चंदन कुमार आदि मौजूद थे.
अभाविप ने काला बिल्ला लगाकर सरकार का विरोध जताया
फोटो संख्या-1 कैप्सन-काला बिल्ला लगा कर विरोध जताते प्रतिनिधि, कटिहारअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने मंगलवार को डीएस कॉलेज में बिहार सरकार के विरुद्ध काला बिल्ला लगा कर विरोध प्रदर्शन किया. 30 मार्च को बिहार बंद के दौरान पुलिस ने अभाविप के कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किया था. इसमें परिषद के कई छात्र नेता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement