10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्लामिक स्टेट ने 30 लोगों की हत्या की, महिलाएं और बच्चे भी शामिल

बेरुतः इस्लामिक स्टेट की बर्बरता कम होने का नाम नहीं ले रही है आईएस ने सीरिया के नजदीक एक गांव में 30 लोगों की हत्या कर दी. इनमें दो बच्चे और महिलाएं भी शामिल है. सीरिया में मानव अधिकार के लिए काम कर रहे रामी अब्दुल रहमान ने बताया, इस हत्याकांड में आतंकियों ने किसी […]

बेरुतः इस्लामिक स्टेट की बर्बरता कम होने का नाम नहीं ले रही है आईएस ने सीरिया के नजदीक एक गांव में 30 लोगों की हत्या कर दी. इनमें दो बच्चे और महिलाएं भी शामिल है.
सीरिया में मानव अधिकार के लिए काम कर रहे रामी अब्दुल रहमान ने बताया, इस हत्याकांड में आतंकियों ने किसी को जला कर मारा, किसी का सिर कलम कर दिया और पूरे इलाके में अंधाधूंध फायरिंग की. दूसरी तरफ सीरिया में सरकारी न्यूज चैनल यह दावा कर रहे हैं कि गांव में आतंकी हमले को रोकने की कोशिश की और किसी के मारे जाने की खबर नहीं है
सीरिया में सुन्नी मुसलमानों को लगातार निशाना बनाकर उन पर हमला किया जा रहै है. इन इलाकों में इनकी संख्या ज्यादा है. मार्च के महीने में इस आतंकी समूह ने 83 सैनिकों की हत्या कर दी थी और इलाके पर अपना कब्जा कर लिया था.
तमाम कोशिशों के बावजूद भी इस संगठन पर नियंत्रण करना मुश्किल हो रहा है. अमेरिका समेत कई देश आईएस के खिलाफ एकजुट होकर लड़ रहे हैं लेकिन इनकी बर्बरता कम होने का नाम नहीं ले रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें