17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकता चौक को किया जाम

एबीवीपी के बिहार बंद को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतरे छात्र भभुआ (सदर) : सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने घोषित आंदोलन बिहार बंद को लेकर शहर की सड़कों पर उतरे और शहर को बंद कराया. इस दौरान छात्रों ने एकता चौक को घंटों जाम करते हुए सरकार विरोधी नारे जम […]

एबीवीपी के बिहार बंद को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतरे छात्र
भभुआ (सदर) : सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने घोषित आंदोलन बिहार बंद को लेकर शहर की सड़कों पर उतरे और शहर को बंद कराया. इस दौरान छात्रों ने एकता चौक को घंटों जाम करते हुए सरकार विरोधी नारे जम कर लगाये.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बिहार बंदर का असर शहर में मिला जुला रहा. जाम के चलते स्कूली छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, स्कूली वाहन भी कुछ देर तक जाम में फंसे रहे.
जाम के चलते आम लोगों को भी काफी परेशानी हुई. बंद का असर दुकानों पर नहीं पड़ा और व सामान्य दिनों की तरह खुले रहें. एकता चौक पर अभाविप के बंद के दौरान उपस्थित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शशि प्रताप ने आंदोलन को गति प्रदान करते हुए कहा कि छात्रों के ऊपर सरकार व पुलिस द्वारा अपनायी गयी हिटलर शाही को छात्र समुदाय बरदाश्त नहीं करेगा. सरकार झूठे आरोपों में गिरफ्तार छात्रों की रिहाई जल्द से जल्द करें यही हमलोग की मांग है.
उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भभुआ के छात्र व शैक्षणिक जगत के लोगों द्वारा विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को भरपूर सहयोग मिला और सभी धन्यवाद के पात्र हैं. विद्यार्थी परिषद द्वारा बिहार बंद कराये जाने के दौरान कैमूर व रोहतास के जिला संयोजक मोनू गिरी ने भी अपने विचार व्यक्त किये. आंदोलन की अध्यक्षता शिव प्रकाश उपाध्याय ने की व संचालन राजीव रंजन ने किया. मौके पर चंदन तिवारी, सत्य प्रकाश गुप्ता, रवि शंकर वर्मा, सुधीर यादव, दीपक केसरी व अंकित सिंह सहित काफी संख्या में छात्र उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें