अधिकांश परीक्षा केंद्र झारखंड में बनाये गये हैं. बिहार में पटना में 10वीं बोर्ड के 20 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. वहीं, झारखंड में रांची के अलावा बोकारो, जमशेदपुर, धनबाद में 10वीं बोर्ड के लिए 40 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. मूल्यांकन प्रक्रिया को जानने के लिए हेड एग्जामिनर की बैठक बोकारो में रविवार को आयोजित हुई. इसमें सीबीएसइ पटना जोन की रीजनल ऑफिसर रश्मि त्रिपाठी सहित मूल्यांकन केंद्र के हेड एग्जामिनर भी मौजूद थे. पटना जोन में इस बार मैनुअल प्रक्रिया से ही उत्तरपुस्तिाकाओं का मूल्यांकन किया जायेगा.
देश के तमाम जोन में ऑनस्क्रीन मूल्यांकन होगा, लेकिन पटना जोन में ऑनस्क्रीन मूल्यांकन प्रक्रिया 2014 में सफल नहीं होने के कारण पुरानी प्रक्रिया पर ही मूल्यांकन किया जायेगा. मैथ के हेड एग्जामिनर और लोयेला हाइ स्कूल के मैथ के टीचर संजय कुमार ने बताया कि इस बार पटना जोन में पुरानी प्रक्रिया से ही मूल्यांकन किया जायेगा. मूल्यांकन कार्य सही से करने का निर्देश दिया गया है. सेंट माइकल हाइ स्कूल से एसके ठाकुर, सेट डॉमिनिक हाइ स्कूल से अनिल कुमार, रेडियेंट इंटरनेशनल से अशोक कुमार इसमें शामिल हुए.