17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर के प्रभाव से हुई बारिश

मधुबनी/समस्तीपुर : बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर के प्रभाव से उत्तर बिहार में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई है. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित मौसम विभाग के मुताबिक तूफान की औसत रफ्तार 18 किलो मीटर प्रति घंटे की थी जो करीब एक घंटे तक पूरे शबाव पर रहा. मौसम वैज्ञानिक डा. […]

मधुबनी/समस्तीपुर : बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर के प्रभाव से उत्तर बिहार में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई है. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित मौसम विभाग के मुताबिक तूफान की औसत रफ्तार 18 किलो मीटर प्रति घंटे की थी जो करीब एक घंटे तक पूरे शबाव पर रहा.
मौसम वैज्ञानिक डा. आइबी पांडेय के मुताबिक खाड़ी में पिछले तीन चार दिनों से लो प्रेशर बना हुआ था जो दो दिनों पूर्व पूरी तरह से सक्रिय हो गया. सोमवार की सुबह इसने बिहार में दस्तक दिया. दोपहर तक यह उत्तर बिहार होकर निकल गया. इस दौरान पश्चिम चंपारण समेत कई अन्य निचले इलाकों में ओले भी गिरे हैं. औसतन 25.5 मिली मीटर वर्षा रिकार्ड किया गया है. वैसे लो प्रेशर का असर धीरे धीरे कम हो रहा है बावजूद अगले चौबीस घंटे तक उत्तर बिहार में बादल दिखेंगे. कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
इसके बाद मौसम साफ हो जायेगा. 5 से 7 किलो मीटर प्रति घंटे की औसत गति से पछुआ हवा चलेगी. इधर, आरएयू के उद्यान वैज्ञानिक डा. पीके राय का कहना है कि बारिश से उस आम को नुकसान पहुंचेगा. खासकर उन पौधों में जिसमें टिकोले नहीं आये हैं. वर्षा के कारण परागन क्रिया धुल गया है. जिससे लीची में 95 प्रतिशत क्षति है. पिछात तोरी, दलहन व गेहूं फसल को आंशिक रुप से नुकसान पहुंचा है. गरमा सब्जी को वर्षा से फायदा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें