15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामपुर हाट ट्रेन को रोका

पटना की घटना के विरोध में विद्यार्थी परिषद ने टायर जला कर प्रजातंत्र चौक पर लगाया जाम नवादा (नगर) : प्रदर्शन के दौरान लाठी चार्ज के दोषी पुलिस अधिकारियों को सजा देने व गिरफ्तार छात्र नेताओं की बिना शर्त रिहाई की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के तरफ से आयोजित बिहार बंद […]

पटना की घटना के विरोध में विद्यार्थी परिषद ने टायर जला कर प्रजातंत्र चौक पर लगाया जाम
नवादा (नगर) : प्रदर्शन के दौरान लाठी चार्ज के दोषी पुलिस अधिकारियों को सजा देने व गिरफ्तार छात्र नेताओं की बिना शर्त रिहाई की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के तरफ से आयोजित बिहार बंद का मिला-जुला असर जिले में दिखा.
परिषद के सैकड़ों छात्र कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर निकल कर ट्रेन व बस सेवा बाधित करने का प्रयास किया. बाजार में भी दुकानों को बंद कराया. गौरतलब है कि शैक्षणिक कुव्यवस्था, अराजकता व भ्रष्टाचार के विरोध में 26 मार्च को विधानसभा घेराव व प्रदर्शन किया गया था. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज व एसएसपी द्वारा एके-47 से गोली चलाते हुए छात्रों को खदेड़ा गया था.
इस दौरान परिषद के दर्जनों कार्यकर्ता गिरफ्तार किये गये. इन्हें पुलिस ने जानवरों की तरह पीटा और जेल में बंद कर दिया. इसी के विरोध में सोमवार को बिहार बंद का आयोजन किया गया था. सोमवार की सुबह छह बजे से ही कार्यकर्ता स्कूल, ट्यूशन व कोचिंग आदि को बंद कराते हुए शहर के भगत सिंह, चौक पुरानी कचहरी रोड, विजय बाजार, मेन रोड, सोनारपट्टी आदि क्षेत्रों की दुकानों को बंद कराया. इसके बाद कार्यकर्ताओं का जत्था रेलवे गुमटी के पास इकट्ठा हुआ और गया-रामपुर हाट पैसेंजर को आधे घंटे तक रोके रखा. इंदिरा गांधी चौक पर जाम लगा कर गाड़ियों का परिचालन भी कुछ समय के लिए बंद किया. छात्रों ने कहा कि नवादा बंद का उद्देश्य बहरी नीतीश सरकार को शोर करके जगाना है कि पुलिसिया तानाशाही बंद करे, गिरफ्तार निदरेष छात्रों को अविलंब रिहा करे व दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करे. प्रजातंत्र चौक पर कार्यकर्ताओं ने टायर जला कर जाम किया.
बंदी का नेतृत्व जिला संगठन मंत्री अंकित शाही व नगर मंत्री राकेश कुमार ने किया. बंद को सफल बनाने में जय प्रकाश मुन्ना, संजीत कुमार, अजय लाल, मुरारी, कुमार आशुतोष, शिवम कुमार, नरेंद्र कुमार, नीरज, अमित, संजय, संतोष आदि शामिल थे. वारिसलीगंज प्रतिनिधि के अनुसार, अभाविप से जुड़े छात्रों पर 26 मार्च को पटना में हुई पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में सोमवार को अभाविप के सदस्यों ने जेपी चौक को जाम कर घंटों यातायात बाधित रखा. कुछ कार्यकर्ताओं ने बाजार में घुम-घुम कर बाजार की दुकानें बंद कराते रहे. साथ ही एसएन सिन्हा कॉलेज में हो रहे प्रैक्टिकल की परीक्षा को बाधित किया. इससे सुदूरवर्ती इलाके से आये छात्र-छात्राओं को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा.
नगर मंत्री सोनू कुमार ने कहा कि जब तक पटना में गिरफ्तार छात्रों को छोड़ा नहीं जायेगा और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं की जाती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. बंद में भाजपा युवा मोरचा के अध्यक्ष मुकेश के अलावा छात्र नेता गोपाल कुमार सोनू, संजय कुमार, नीतीश कुमार, राहुल, संतोष, मनीष राजा व पिंटू आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें