कई जगहों पर गिरे बिजली के तार
आरा : सोमवार की दोपहर आयी तेज आंधी से पूरा जन जीवन अस्त- व्यस्त हो गया. तेज आंधी के चपेट में आकर कई पेड़ गिर पड़े. वहीं बिजली की कई जगहों पर तार भी टूट गये. जिससे शहर के कई इलाकों की विद्युत आपूर्ति घंटों बाधित रही. शहर के क्लब रोड में तेज हवा के चपेट में आकर पेड़ सड़क पर जा गिरा. जिससे कई घंटे तक यातायात बाधित रहा. बाद में प्रशासन के मदद से पेड़ को हटाया गया.
जिसके बाद यातायात बहाल हो सका. वहीं, कई जगहों के तार टूटने से शहर के कई इलाके अंधेरे में डूबे रहे. कई जगहों के तारों को दुरुस्त कर लिया गया है. उन क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गयी है.