19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति और सौहाद्र के लिए बनी रहे एकता

नन से दुष्कर्म का विरोध. गोस्सनर कॉलेज मैदान से मोरहाबादी तक निकला विरोध मार्च, मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा रांची : पश्चिम बंगाल में 71 वर्षीय नन (सिस्टर) के साथ सामूहिक दुष्कर्म के खिलाफ राजधानी के अल्पसंख्यक समुदाय के हजारों लोगों ने गोस्सनर कॉलेज मैदान से मोरहाबादी तक शांतिपूर्ण विरोध मार्च किया व मुख्यमंत्री […]

नन से दुष्कर्म का विरोध. गोस्सनर कॉलेज मैदान से मोरहाबादी तक निकला विरोध मार्च, मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा
रांची : पश्चिम बंगाल में 71 वर्षीय नन (सिस्टर) के साथ सामूहिक दुष्कर्म के खिलाफ राजधानी के अल्पसंख्यक समुदाय के हजारों लोगों ने गोस्सनर कॉलेज मैदान से मोरहाबादी तक शांतिपूर्ण विरोध मार्च किया व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
मार्च में कांफ्रेंस ऑफ रिलीजियस इंडिया, ऑल चर्चेज कमेटी, झारखंड सद्भावना मंच, अंजुमन इसलामिया, झारखंड सिख फेडरेशन, सर्वधर्म मिलन परिषद, रांची आर्चडायसिस यूथ, ऑल इंडिया पीपुल्स फोरम, कैथोलिक महिला संघ, झारखंड नागरिक प्रयास, अखिल भारतीय आदिवासी महासभा व अन्य संगठनों के लोग शामिल थे.
संवेदनशील स्थानों पर नजर रखे प्रशासन : ज्ञापन में सरकार से मांग की गयी कि नन दुष्कर्म मामले में दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाये. रांची के संवेदनशील इलाकों पर प्रशासन खास नजर रखे, ताकि किसी तरह की तोड़फोड़, हिंसा या विवाद न पनप सके.
पुलिस पदाधिकारियों पर अपने क्षेत्र में शांति व सौहाद्र्र बनाये रखने की जिम्मेवारी हो. असफल होने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये. सांप्रदायिक विद्वेष फैलानेवाले सांप्रदायिक तत्व, चाहे वह किसी भी समुदाय का हो, उसकी पहचान कर उसके खिलाफ समुचित कार्रवाई हो. सरकारी-गैरसरकारी निकायों को प्रोत्साहित किया जाये कि वे सांप्रदायिक सौहाद्र्र को सशक्त करने के लिए सेमिनार, संगोष्ठी का आयोजन करें. पर्व-त्योहार को सामूहिक तौर पर मनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाये.
बुराई के खिलाफ सदिच्छा से एकजुट हो रहे लोग : कार्डिनल
इस मौके पर कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा कि यह भलाई औरबुराई का संघर्ष है. हम अच्छे कार्य के लिए जुटे हैं. इस संघर्ष में सदिच्छा से लोग अपनी एकजुटता प्रदर्शित कर रहे हैं. ऑग्जलरी बिशप थियोडोर मास्करेन्हास ने कहा कि क्या हमारा ईसाई होना काफी नहीं? घर वापसी की बातें किसके लिए हो रही है? हम भी इस देश के नागरिक हैं और इससे प्यार करते हैं. जीइएल चर्च के मोडरेटर बिशप जोहन डांग ने कहा कि अमन-शांति के लिए हमारी एकता बनी रहे.
झारखंड सद्भावना मंच के अध्यक्ष जसबीर सिंह ने कहा कि देर से न्याय मिलने का कोई औचित्य नहीं. अन्याय बरदाश्त नहीं करेंगे. सीएनआइ के बिशप बीबी बास्के ने कहा कि हम स्थिति को सुधारने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रख रहे हैं. एनडब्ल्यूजीइएल चर्च के बिशप दुलार लकड़ा ने कहा कि हमारा विरोध शांतिपूर्ण व अनुशासित है. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माजी ने कहा कि सबके साथ न्याय होना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें