Advertisement
सवा तीन करोड़ की लागत से बनेगा नगर सरकार भवन
सीवान : नगर पर्षद के नये नगर सरकार भवन सह प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य शुरू हो गया. इसका शिलान्यास नगर सभापति बबलू चौहान व कार्यपालक अभियंता डूडा रवींद्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. यह भवन 3.28 करोड़ की लागत से बनेगा, जिसका निर्माण कार्य दो साल में पूरा होगा. नगर सरकार भवन […]
सीवान : नगर पर्षद के नये नगर सरकार भवन सह प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य शुरू हो गया. इसका शिलान्यास नगर सभापति बबलू चौहान व कार्यपालक अभियंता डूडा रवींद्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. यह भवन 3.28 करोड़ की लागत से बनेगा, जिसका निर्माण कार्य दो साल में पूरा होगा. नगर सरकार भवन तीन मंजिला होगा, जिसे पूरी तरह हाइटेक बनाने की योजना है.
यहां निचले तल पर विभिन्न शिकायतों के संबंध में ‘मे आइ हेल्प यू’ काउंटर होंगे. शिकायतें ऑन लाइन दर्ज होंगी और 24 घंटे के अंदर उनका निबटारा होगा. साथ ही यह कार्यालय कई विभागों का संयुक्त कार्यालय का रूप होगा. जहां जन्म, विवाह, मृत्यु आदि का पंजीकरण व निवास, जाति आदि प्रमाणपत्र निर्गत किये जायेंगे.
इससे अन्य विभागों के चक्कर से लोगों को मुक्ति मिलेगी. प्रस्तावित नगर सरकार भवन के द्वितीय तल नगर पर्षद का कार्यालय होगा. ऊपरी तल्ले पर सभाकक्ष का निर्माण किया जायेगा. नगर सभापति ने बताया कि बैलहट्टा पोखरा पर नगर सरकार भवन के अतिरिक्त सम्राट अशोक विवाह सह सामुदायिक भवन व पार्किग स्थल का भी निर्माण किया जाना है. नगर विकास के लिए नगर पर्षद प्रयासरत है. उसमें नगरवासियों के भी सहयोग की आवश्यकता है. इस मौके पर नगर पार्षद अविनाश कुमार मनु, नगर पर्षद के सहायक अभियंता ओमप्रकाश सुमन समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
नये भवन में ये सुविधाएं होंगी नया भवन पूरी तरह हाइटेक होगा निचले तल पर विभिन्न शिकायतों के संबंध में ‘मे आइ हेल्प यू’ काउंटर होंगे. शिकायतें ऑन लाइन दर्ज होंगी और 24 घंटे के अंदर उनका निबटारा होगा. जन्म, विवाह, मृत्यु आदि का पंजीकरण व निवास, जाति आदि प्रमाणपत्र निर्गत किये जायेंगे. द्वितीय तल नगर पर्षद का कार्यालय होगा. ऊपरी तल्ले पर सभाकक्ष.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement