10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिनप्लेट आंध्र क्लब में 68वां रामनवमी महोत्सव

सीता राम कल्याणम् में जुटे श्रद्धालु(फोटो दुबेजी की होगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टिनप्लेट स्थित आंध्र क्लब, गोलमुरी के तत्वावधान में चल रहे 68वां रामनवमी महोत्सव के तीसरे दिन सोमवार को सीता राम कल्याणम् महोत्सव हुआ. इसके तहत भगवान श्रीराम की बारात टिनप्लेट काली मंदिर से निकली. बाजे-गाजे और आतिशबाजी के साथ आंध्र क्लब स्थित पूजा […]

सीता राम कल्याणम् में जुटे श्रद्धालु(फोटो दुबेजी की होगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टिनप्लेट स्थित आंध्र क्लब, गोलमुरी के तत्वावधान में चल रहे 68वां रामनवमी महोत्सव के तीसरे दिन सोमवार को सीता राम कल्याणम् महोत्सव हुआ. इसके तहत भगवान श्रीराम की बारात टिनप्लेट काली मंदिर से निकली. बाजे-गाजे और आतिशबाजी के साथ आंध्र क्लब स्थित पूजा स्थल तक पहुंची. क्लब में बारात का स्वागत हुआ. छह दंपती करा रहे हैं पूजाक्लब के अध्यक्ष श्रीनिवास रेड्डी, कोषाध्यक्ष महेश्वर राव, उपाध्यक्ष नागराजू तथा कार्यकारिणी के सदस्यों बराल राजू, जीजे राजू, बीवीएन राव, रमणा राजू, गुन्नी राव व अन्य ने बारातियों का स्वागत किया. इस वर्ष छह दंपतियों ने मिलकर सीता राम कल्याणम् संपन्न कराया, जिनमें ज्योति एवं शिवाजी राजू, विद्या एवं शंकर राव, सुनीता एवं महेश राव, शारदा एवं विजय कुमार, सुनीता एवं श्रीनिवास राव तथा नागमणि एवं वेंकटेश्वर राव शामिल थे.28 मार्च को शुरू हुआ था आयोजनविगत 28 मार्च को यह अनुष्ठान शुरू हुआ था. जिसके तहत कलश स्थापना से लेकर मंडपाराधना, सहस्रनाम पूजा के साथ ही अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. यह आयोजन टिनप्लेट के पंडित राममूर्ति के निर्देशन में हो रहा है. एस तिरुमल राव ने प्रतिमा दान की, जबकि प्रति दिन सुबह और शाम पूजा वेंकट दंपती और तिरुमल राव दंपति द्वारा कराया जा रहा है. इस आयोजन में बिष्टुपुर राम मंदिर के अध्यक्ष सीएच शंकर राव, एम चंद्रशेखर राव, वीआरसी राव, नागराजू, राजेश व अन्य शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें