नयी दिल्ली : भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह और राष्ट्रीय महिला हॉकी टीम पूर्व कप्तान सबा अंजुम को यहां राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने प्रतिष्ठित पुरस्कार पदम श्री से सम्मानित किया. सरदार और सबा अंजुम को क्रमश: 2012 और 2013 में अर्जुन पुरस्कार से भी नवाजा गया था.
सरदार सन 2006 से अब तक करीब 200 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल कर भारतीय हाकी की सेवा कर रहे हैं जबकि देश की मशहूर फारर्वड खिलाड़ी सबा अंजूम ने 2002 एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. वह 2004 के एशिया कप और 2001 के जूनियर विश्व कप सहित अनेक अंतराष्ट्रीय प्रतियोगितओं में भाग ले चुकी हैं. हॉकी इंडिया के अध्यक्ष नरेन्द्र बत्रा ने दोनों हॉकी खिलाडियों को बधाई देते हुए कहा, हॉकी इंडिया को दोनों खिलाडियों पर गर्व है. सरदार की अगुवाई में ही भारत ने पिछले साल एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक जीता था.
सरदार ने इस अवसर पर कहा, मेरे लिये बहुत गर्व की बात है और इस अवसर पर हॉकी इंडिया को बधाई देना चाहता हूं जिसके समर्थन से मेरा मनोबल बहुत बढा है. इसके अलावा मै उन कोचों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिनके सहयोग से इस खेल में मैं इतना आगे बढ पाया.